बरेली: पटरियों पर मिला अज्ञात महिला का शव, पुलिस ने अंतिम संस्कार के लिए मांगे रेलवे से रुपये

बरेली: पटरियों पर मिला अज्ञात महिला का शव, पुलिस ने अंतिम संस्कार के लिए मांगे रेलवे से रुपये

बरेली, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश के बरेली में बुधवार को एक अज्ञात महिला का शव रेलवे पटरियों पर मिला। प्रथम दृष्टिया महिला की मौत ट्रेन से कटने की वजह से बताई जा रही है। चूकिं शव किला थाना क्षेत्र में था इसलिए उसका पंचानामा भी किला थाना की पुलिस ने भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए …

बरेली, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश के बरेली में बुधवार को एक अज्ञात महिला का शव रेलवे पटरियों पर मिला। प्रथम दृष्टिया महिला की मौत ट्रेन से कटने की वजह से बताई जा रही है। चूकिं शव किला थाना क्षेत्र में था इसलिए उसका पंचानामा भी किला थाना की पुलिस ने भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मगर रार तब शुरू हुई जब शव के अंतिम संस्कार को पांच हजार रुपए की बात आई। हालांकि अंतिम संस्कार तीन से पहले नहीं किया जाएगा।

शव मिलने के बाद किला थाना पुलिस ने शव के अंतिम संस्कार करने के लिए पांच हजार रुपए जीआरपी से मांगे। मगर जीआरपी ने यह कहकर इनकार कर दिया कि जब यह शव उनके क्षेत्र में नहीं है तो वह रेलवे से पैसे कैसे मांग सकते है। जांच हुई तो रेलवे को जबाव क्या दिया जाएगा। इस बात पर किला थाना और जीआरपी के बीच काफी देर तक पत्राचार होता रहा।

क्या होता है अंतिम संस्कार का नियम
बरेली जंक्शन जीआरपी एसआई टीकम सिंह ने बताया कि यदि जीआरपी के क्षेत्र में कोई भी अज्ञात शव मिलता है तो उसके अंतिम संस्कार के लिए रेलवे की तरफ से पांच हजार रुपए दिए जाते है। इसके बाद उसके टोटल खर्चे का बिल बनकर रेलवे को भेजा जाता। मगर सिविल पुलिस में अंतिम संस्कार के लिए कोई पैसा नहीं दिया जाता। पुलिस को खुद ही अंतिम संस्कार कराना होता है। या फिर कोई सामाजिक संस्था उसका अंतिम संस्कार करती है।

क्या हुआ था बुधवार सुबह
दरअसल, बुधवार सुबह करीब पांच बजे स्टेशन मास्टर को सूचना मिली कि पटरियों पर किसी महिला का शव मिला है। इसके बाद जंक्शन से एक मेमो बनाकर किला थाने को भेज दिया गया। सूचना मिलने के बाद किला पुलिस और जीआरपी दोनों मौके पर पहुंचे। शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अभी तक महिला की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है कि आखिर शव किसका है।

यह भी पढ़े-

बरेली: 68 लोगों के करीब 19 लाख लेकर फरार क्योस्क संचालक, FIR के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं, लोग रुपये लेने के लिए बैंक के काट रहे चक्कर