रायबरेली: एनटीपीसी ने दी शुद्ध पेयजल की सौगात, स्थापित की पानी की टंकियां

रायबरेली। एनटीपीसी विद्युत उत्पादन के साथ-साथ सामाजिक सरोकारों पर भी काम कर रही है। नैगम सामाजिक दायित्व के अंतर्गत निरंजनपुर गांव में पेयजल आपूर्ति योजना का लोकार्पण करते हुए एनटीपीसी की मानव संसाधन प्रमुख वंदना चतुर्वेदी ने ग्रामीणों को बताया कि एनटीपीसी आसपास के गांवों में बुनियादी सुविधाएं मुहैया करवाने की दिशा में लगातार प्रयासरत …
रायबरेली। एनटीपीसी विद्युत उत्पादन के साथ-साथ सामाजिक सरोकारों पर भी काम कर रही है। नैगम सामाजिक दायित्व के अंतर्गत निरंजनपुर गांव में पेयजल आपूर्ति योजना का लोकार्पण करते हुए एनटीपीसी की मानव संसाधन प्रमुख वंदना चतुर्वेदी ने ग्रामीणों को बताया कि एनटीपीसी आसपास के गांवों में बुनियादी सुविधाएं मुहैया करवाने की दिशा में लगातार प्रयासरत है। इसी कड़ी में निरंजनपुर गांव में नैगम सामाजिक दायित्व के तहत बनाए गए पेयजल आपूर्ति योजना को ग्रामवासियों को सौंपा जा रहा है।
लोकार्पण अवसर पर उत्तरी क्षेत्र मुख्यालय, लखनऊ के महाप्रबंधक (मानव संसाधन) उत्तम लाल ने एनटीपीसी ऊंचाहार की सीएसआर गतिविधियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि शुद्ध पीने के पानी की व्यवस्था करना बहुत पुनीत कार्य है और ऊंचाहार की सीएसआर टीम ने पेयजल आपूर्ति योजना का निर्माण कर अच्छा काम किया है।
असल में एनटीपीसी ऊंचाहार ने निरंजनपुर गांव में पांच हजार लीटर क्षमता वाली पानी की तीन टंकियां स्थापित करवाई हैं। प्रत्येक टंकी से 25 से 30 घरों को जल आपूर्ति की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। इन टंकियों को श्री उत्तम लाल एवं श्रीमती चतुर्वेदी ने खुर्रम पुर ग्राम प्रधान को सौंपा। इस अवसर पर उत्तरी क्षेत्र मुख्यालय के मनोज वर्मा, सीएसआर टीम तथा ग्रामवासी उपस्थित रहे।