बरेली: बाल विकास विभाग की नियुक्तियां अटकी, 10 हजार आवेदकों को इंतजार

बरेली, अमृत विचार। जिले में बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के रिक्त 564 पदों पर रिक्तियां निकाली गईं थीं। जिसमें करीब 10 हजार महिलाओं ने आवेदन किए थे। यह सभी आवेदन आनलाइन हुए थे, लेकिन शासन स्तर से अगले निर्देश न मिलने की वजह से नियुक्तियां …
बरेली, अमृत विचार। जिले में बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के रिक्त 564 पदों पर रिक्तियां निकाली गईं थीं। जिसमें करीब 10 हजार महिलाओं ने आवेदन किए थे। यह सभी आवेदन आनलाइन हुए थे, लेकिन शासन स्तर से अगले निर्देश न मिलने की वजह से नियुक्तियां अटक गईं हैं। आवेदकों के पास अब इंतजार के अलावा कोई विकल्प नहीं है।
जिले में 2857 आंगनबाड़ी केंद्र हैं। सभी जगह आंगनबाड़ी कार्यकर्ता नहीं है। कुछ महीने पहले 60 वर्ष पूरी कर चुकी कार्यकर्ताओं को सेवा मुक्त कर दिया गया था। ऐसे में जिले में करीब 564 केंद्रों पर जगह खाली हैं। जहां आंगनबाड़ी, मिनी आंगनबाड़ी और सहायक पदों पर भर्ती के लिए 10232 लोगों ने आवदेन किए गए हैं। खाली पदों पर भर्ती की मांग तो वैसे पुरानी है लेकिन इस वर्ष के शुरूआत में शासन स्तर से भर्ती की प्रक्रिया शुरू हुई।
विज्ञापन निकला और आवेदन हुए लेकिन इसी बीच कुछ आवेदक हाईकोर्ट चले गए। नियुक्ति प्रक्रिया में धांधली के आरोप थे। हाईकोर्ट जाने वाले आवेदकों में बरेली जिले का कोई नहीं है लेकिन नियुक्ति प्रक्रिया इस जनपद की भी प्रभावित हुई है। अब शासन स्तर का निर्देश का इंतजार किया जा रहा है। जिला कार्यक्रम अधिकारी डा. आरबी सिंह का कहना है कि प्रदेश के किसी जनपद में अभी नियुक्तियां नहीं हो सकी हैं। हाईकोर्ट में याचिकाएं लंबित होने की वजह से विलंब हो रहा है। इस विषय में जनपद स्तर पर कोई निर्णय नहीं लिया जाना है। शासन से कोई निर्देश मिलेगा तो नियुक्ति प्रक्रिया आगे बढ़ेगी। यह बात आवेदकों को भी बताई गई है।
रिक्त पदों की फैक्ट फाइल
कुल पद- 564
आंगनबाड़ी कार्यकत्री- 263
मिनी आंगनबाड़ी कार्यकत्री- 29
आंगनबाड़ी सहायिका- 272
बाल विकास योजना पर एक नजर
2857 आंगनबाड़ी केंद्र
2293 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता
5500 रुपये मानदेय आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का
2700 रुपये महीने सहायिका को मिलता है मान
ब्लाकवार इस तरह आए थे आवेदन
ब्लाक आलमपुर जाफराबाद से 502, बहेड़ी से 441, भदपुरा से 371, भोजीपुरा से 304, भुता से 497, बिथरीचैनपुर से 463, शहर से 3230, दमखोदा से 463, फरीदपुर से 414, फतेहगंज पश्चिमी से 429, क्यारा से 388, मझगवां से 765, मीरगंज से 436, नवाबगंज से 705, रामनगर से 295 और शेरगढ़ से 389 आवेदन किए गए हैं।