बरेली: टिकट कंफर्म नहीं हुआ तो नेता जी के कोटे से ही सीट मिल जाए

बरेली: टिकट कंफर्म नहीं हुआ तो नेता जी के कोटे से ही सीट मिल जाए

बरेली, अमृत विचार। इन दिनों लगभग सभी ट्रेनों में लंबी वेटिंग चल रही है, जिसके चलते सभी यात्रियों के टिकट कन्फर्म होना भी मुश्किल है। कई ट्रेनों में तो वेटिंग 150 से 200 के पार हो चुकी है। रेलवे ने कई ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाए हैं लेकिन फिर भी यात्रियों को कन्फर्म बर्थ मिलना …

बरेली, अमृत विचार। इन दिनों लगभग सभी ट्रेनों में लंबी वेटिंग चल रही है, जिसके चलते सभी यात्रियों के टिकट कन्फर्म होना भी मुश्किल है। कई ट्रेनों में तो वेटिंग 150 से 200 के पार हो चुकी है। रेलवे ने कई ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाए हैं लेकिन फिर भी यात्रियों को कन्फर्म बर्थ मिलना टेड़ी खीर सबित हो रही है। अब टिकट कन्फर्म कराने के लिए काफी संख्या में सांसदों समेत अन्य कोटे से लोग आवेदन कर रहे हैं।

मुश्किल यह है कि कोटे से टिकट कन्फर्म कराने के लिए आवेदनों की संख्या काफी अधिक है और कोटे के लिए बर्थों की संख्या एक ट्रेन के अंदर 4 से 5 ही होती है। इतनी संख्या में आवेदन आने से उत्तर रेलवे मुरादाबाद मंडल के अधिकारी भी परेशान हैं। दरअसल, इन आवेदनों को प्राथमिकता के आधार पर ही लिया जाता है। रेलवे के वाणिज्यिक विभाग के अधिकारियों की माने तो पहली प्राथमिकता सांसद कोटे की होती है। इसके बाद रेलवे के आला अफसरान आते हैं।

इनमें भी मुख्यालय और फिर मंडल के अधिकारियों को प्राथमिकता दी जाती है। इसके बाद अगर कुछ बचता है तो बड़े स्टेशनों के अफसरों का कोटा इस्तेमाल किया जा सकता है। सीट कन्फर्म को लेकर उच्चाधिकारी अपने विवेक के अनुसार फैसला लेते हैं लेकिन पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार की तरफ जाने वाली ट्रेनों में छठ पूजा के चलते लोग अपने घरों को जा रहे हैं तो दूसरी तरफ दिवाली पर अपने घर आए लोगों द्वारा वापसी के कारण भी ट्रेनों में भारी भीड़ है। जिसके चलते ट्रेनों में कन्फर्म बर्थ मिल पाना बेहद मुश्किल है।