अमेठी: डीएपी खाद न मिलने से किसानों को हो रही काफी परेशानी

अमेठी: डीएपी खाद न मिलने से किसानों को हो रही काफी परेशानी

अमेठी। इन दिनों क्षेत्र में डीएपी खाद ना मिलने की वजह से किसान परेशान दिखाई दे रहे हैं। क्षेत्रीय किसानों की मानें तो गेहूं की फसल की बुआई का समय आ गया है और साधन सहकारी समितियों सहित अन्य जगहों पर डीएपी खाद की किल्लत के चलते भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। …

अमेठी। इन दिनों क्षेत्र में डीएपी खाद ना मिलने की वजह से किसान परेशान दिखाई दे रहे हैं। क्षेत्रीय किसानों की मानें तो गेहूं की फसल की बुआई का समय आ गया है और साधन सहकारी समितियों सहित अन्य जगहों पर डीएपी खाद की किल्लत के चलते भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जबकि किसानों के गेहूं के साथ-साथ सरसों, मसूर, चना जैसी अन्य तिलहन और दलहन की फसलें भी बोने का समय चल रहा है‌।

ऐसे में डीएपी खाद की किल्लत से जूझ रहे किसानों को विशेष परेशानी का सामना करना पड़ रहा है शुकुल बाजार क्षेत्र आसपास साधन सहकारी समिति सहित इफको गोदाम पर खाद ना होने के चलते किसानों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जबकि धान की फसल में तो किसान किसी तरह काम चला लेते हैं लेकिन गेहूं में किसान डीएपी खाद की जरूरत होती है और डीएपी खाद न मिलने की वजह से किसानों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा है। डीएपी खाद महंगी होने के चलते निजी दुकानदार से किसान खाद लेने से बचते हैं, क्योंकि किसानों को साधन सहकारी समिति और इफको गोदाम पर मिलने वाली डीएपी खाद पर ज्यादा भरोसा होता है।

जबकि खुले बाजार में बिकने वाली डीएपी खाद पर किसानों को कम भरोसा होता है ऐसे में किसान विशेष परेशानी का सामना कर रहे हैं। यहां तक कि डीएपी खाद न मिलने की वजह से कुछ किसानों की तिलहन और दलहन की फसलें पिछड़ रही हैं क्षेत्रीय किसानों ने शासन प्रशासन एवं उच्च अधिकारियों से साधन सहकारी समिति सहित इफको गोदाम पर डीएपी खाद अविलंब उपलब्ध कराए जाने की मांग की है। जिससे किसान अपनी खेती बाड़ी समय से निपटा सके और सही उपज ले सके।