Sooryavanshi Release: फिल्म ने बढ़ाई सिनेमाघरों की रौनक, ओपनिंग कलेक्शन ने तोड़ा दो साल का रिकॉर्ड

मुंबई। अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी कल यानि 5 नवंबर को पड़े पर्दे पर रिलीज कर दी गई। ये फिल्म रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी है। फिल्म को फैंस का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। फैंस को फिल्म कितनी पसंद आई इसका साफ रिजल्ट फिल्म की ओपनिंग कलेक्शन में देखने को मिला रहा …
मुंबई। अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी कल यानि 5 नवंबर को पड़े पर्दे पर रिलीज कर दी गई। ये फिल्म रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी है। फिल्म को फैंस का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। फैंस को फिल्म कितनी पसंद आई इसका साफ रिजल्ट फिल्म की ओपनिंग कलेक्शन में देखने को मिला रहा है।
#Sooryavanshi#Annaatthe#Eternals
The charm of the BIG SCREEN can NEVER fade… The #Housefull boards are back… #Boxoffice is back with a BANG. #India #Diwali pic.twitter.com/LYKE9tpiNc— taran adarsh (@taran_adarsh) November 6, 2021
बता दें, फिल्म ने पहले ही दिन 27 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है। सूर्यवंशी को 4000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया वहीं 66 देशों में इसे 1300 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है। जब से कोरोना देश में आया तब से से पहली बार हुए कि किसी फिल्म में इतना ज्यादा कलेक्शन किया। अक्षय की फिल्म ने सिनेमाघरों की रौनक बढ़ा दी।
इसी बीच पंजाब के किसानों ने सूर्यवंशी का विरोध किया। पंजाब के किसानों ने अक्षय कुमार का पुतला जलाया। उनका आरोप है कि फिल्म में अक्षय कुमार पीएम नरेंद्र मोदी का प्रचार करते दिख रहे हैं और वो उनके सपोर्टर हैं। ऐसे में किसानों ने कहा कि वो पंजाब में उनकी फिल्म न ही रिलीज होने देंगे और न ही उनकी फिल्म की शूटिंग यहां होने देंगे।