बरेली: 100 करोड़ से अधिक के पटाखों में लगेगी आग

बरेली, अमृत विचार। इस बार पटाखा कारोबार भी 100 करोड़ रुपये से अधिक का होने की बात कही जा रही है। बाजार की चमक के साथ पटाखा बाजार में भी छोटी दिवाली के दिन रौनक दिखी। जनपद में थोक पटाखों की 52 दुकानें हैं। एक-एक दुकान में कई करोड़ का माल लगा है। इसमें कई …
बरेली, अमृत विचार। इस बार पटाखा कारोबार भी 100 करोड़ रुपये से अधिक का होने की बात कही जा रही है। बाजार की चमक के साथ पटाखा बाजार में भी छोटी दिवाली के दिन रौनक दिखी। जनपद में थोक पटाखों की 52 दुकानें हैं। एक-एक दुकान में कई करोड़ का माल लगा है। इसमें कई कारेबारी ऐसे हैं जो पटाखों का निर्माण करने के साथ थोक में बेचते हैं। थोक कारोबारियों के यहां से बरेली मंडल के साथ कुमाऊं तक के व्यापारी पटाखों को खरीदकर ले जाते हैं।
वहीं, शहर में सात स्थानों पर पटाखा बाजार सजा हुआ है। यहां करीब 200 से अधिक पटाखों की दुकानें लगी हैं। व्यापारी बताते हैं कि कारोबार की रफ्तार पहले से बढ़ी है। गुरुवार की खरीदारी पर कारोबार टिका है। बता दें कि कोविड काल के दौरान कारोबार चौपट रहा। आमदनी कम हुई तो त्योहार पर भी इसका असर पड़ा था। इस बार कोविड कई माह पहले ही एक तरह से समाप्त हो गया। एक दो केस रहने से लोग कोरोना की भयावह स्थिति को भी भूल गए और त्योहारों को अच्छे से मना रहे हैं।
एक दिन सुभाषनगर में रेलवे पटरी किनारे सजा बाजार
सुभाषनगर में रेलवे पटरी किनारे पटाखा बाजार सज गया। 40 से अधिक दुकानें कारोबारियों ने लगाई हैं लेकिन यहां बाजार एक दिन बाद लगा। जबकि छह स्थानों पर धनतेरस के दिन से पटाखा बाजार लगा हुआ है। प्रशासन की अनुमति मिलने के बाद ही कारोबारियों ने रेलवे पटरी किनारे बाजार सजाया है। बुधवार की देर शाम तक बाजार में ज्यादा रौनक नहीं दिखी। इससे कारोबारी मायूस दिखे। उनका कहना था कि प्रशासन ने अनुमति नहीं दी। बेवजह परेशान किया। तीन दिन बाजार नहीं लगने से उनका माल भी नहीं बिक सकेगा।