बरेली: पांच प्रमुख शिवालयों पर होगा रुद्राभिषेक, बनाए गए नोडल अधिकारी

बरेली: पांच प्रमुख शिवालयों पर होगा रुद्राभिषेक, बनाए गए नोडल अधिकारी

बरेली, अमृत विचार। पांच नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केदारनाथ धाम में शिवजी की पूजन-अर्चन करेंगे। ठीक इसी समय उत्तर प्रदेश के बरेली में भी शहर के पांच प्रमुख शिवायलों पर रुद्राभिषेक किया जएगा। जिसके लिए प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है। डीएम मानवेंद्र सिंह हर एक मंदिर की व्यवास्थाओं को देखने के लिए …

बरेली, अमृत विचार। पांच नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केदारनाथ धाम में शिवजी की पूजन-अर्चन करेंगे। ठीक इसी समय उत्तर प्रदेश के बरेली में भी शहर के पांच प्रमुख शिवायलों पर रुद्राभिषेक किया जएगा। जिसके लिए प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है। डीएम मानवेंद्र सिंह हर एक मंदिर की व्यवास्थाओं को देखने के लिए एक नोडल अधिकारी भी तैनात किया है। पीएम नरेंद्र मोदी के कार्याक्रम का लाइव प्रासारण भी किया जाएगा।

पीएम करेंगे गुरु शंकराचार्य की समाधि का उद्घाटन
दअरसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच नवंबर को उत्तराखंड स्थित केदारनाथ धाम जाएंगे। यहां वे शिवजी का पूजन-अर्चन करेंगे। साथ ही आदि गुरु शंकराचार्य की समाधि का उद्घाटन और मूर्ति का अनावरण करेंगे। इस दौरान पीएम का संबोधन भी होगा। ठीक उसी समय बरेली के पांच प्रमुख शिव मंदिरों में भी सुबह 8:00 बजे से 9:30 बजे तक रुद्राभिषेक का कार्यक्रम किया जाएगा। इसके लए मंदिरों का भी चयन कर लिया गया है। इस कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि और अधिकारी प्रतिभाग करेंगे।

इन मंदिरों में होगा कार्यक्रम और यह होंगे नोडल
प्रशासन की तरफ से रुद्राभिषेक के लिए धोपेश्वरनाथ मंदिर कैंट, तपेश्वर नाथ मंदिर सुभाषनगर, अलखनाथ मंदिर किला छावनी, वनखंडी नाथ मंदिर जोगी नवादा, और त्रिवटीनाथ मंदिर प्रेमनगर को चुना गया है। साथ ही धोपेश्चर नाथ मंदिर में नगर मजिस्ट्रेट राजीव पांडेय, तपेश्वर नाथ मंदिर में तहसीलदार सदर शेर बहादुर सिंह, अलखनाथ मंदिर में उप जिला मजिस्ट्रेट कुमार धमेंद्र सिंह, वनखंडी नाथ मंदिर में अपर नगर आयुक्त अजीत कुमार सिंह और त्रिवटी नाथ मंदिर में अपर नगर मजिस्ट्रेट आशीष कुमार को नोडल अधिकारी नामित किया गया है।