शाइन सिटी फर्जीवाड़े में सामने आए कई और नाम, पुलिस को आसिफ से मिली जानकारियां

लखनऊ। शाइन सिटी इंफ्रा प्रोजेक्ट लि. नाम से कम्पनी खोल कर फर्जीवाड़ा करने में सीएमडी राशिद नसीम और उसके भाई आसिफ के साथ शामिल कुछ और नए नाम सामने आए हैं। इनके खिलाफ भी जल्दी ही गोमतीनगर में एफआईआर दर्ज होगी। पिछले कुछ दिनों में गिरफ्तार हुए आरोपियों से पूछताछ में नई जानकारियां मिलने के …
लखनऊ। शाइन सिटी इंफ्रा प्रोजेक्ट लि. नाम से कम्पनी खोल कर फर्जीवाड़ा करने में सीएमडी राशिद नसीम और उसके भाई आसिफ के साथ शामिल कुछ और नए नाम सामने आए हैं। इनके खिलाफ भी जल्दी ही गोमतीनगर में एफआईआर दर्ज होगी। पिछले कुछ दिनों में गिरफ्तार हुए आरोपियों से पूछताछ में नई जानकारियां मिलने के बाद यह दावा किया जा रहा है।
एडीसीपी कासिम आब्दी ने बताया कि राशिद व आसिफ के खिलाफ गोमतीनगर में ही 82 मुकदमे दर्ज है। इनमें कुछ दिन पहले ही कुर्की का आदेश जारी हुआ था। शाइन सिटी प्रकरण में आरोपियों की गिरफ्तारी में पुलिस पहले रुचि नहीं ले रही थी। इस बीच ही कोर्ट ने आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर नाराजगी जताई। जिसके बाद ये कार्रवाई शुरू हुई है। एसीपी ने बताया कि प्रयागराज से आरोपी आसिफ नसीम को लखनऊ लाया गया। आसिफ को रिमाण्ड पर लिया जाएगा ताकि उससे पूछताछ कर कई राज से पर्दा उठाया जा सके।
सीएमडी नसीम को विदेश से लाएगी पुलिस
60 हजार करोड़ रुपये से अधिक की ठगी में फरार चल रहे शाइन सिटी के सीएमडी राशिद नसीम की गिरफ्तारी के लिए भी प्रयास तेज कर दिए गए हैं। ईओडब्ल्यू को यह पता है कि मुख्य आरोपी राशिद नसीम दुबई में है। इसलिए उसने शासन के जरिये विदेश मंत्रालय को राशिद के प्रत्यर्पण के सम्बन्ध में पत्र भी लिखा है। अफसरों का दावा है कि विदेश मंत्रालय ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) सरकार को पत्र भेज दिया है। इस पत्र में यूएई सरकार से राशिद नसीम का पासपोर्ट भी निरस्त करते हुए भारत को देने के लिए कहा गया है।