हल्द्वानी: बाजार में एक भी फायर हाईड्रेंट नहीं, आसपास के सारे हाईड्रेंट भी गायब

हल्द्वानी: बाजार में एक भी फायर हाईड्रेंट नहीं, आसपास के सारे हाईड्रेंट भी गायब

हल्द्वानी,अमृत विचार। त्योहारी सीजन में शहर के बाजार भीड़ से भरे और खतरे में हैं। इसकी वजह है शहर के खराब पड़े हाईड्रेंट और चिंता की बात ये है कि शहर के मुख्य बाजार में एक भी हाईड्रेंट नहीं है। हाईड्रेंट उस वक्त दमकल विभाग के काम आते हैं, जब कहीं अग्निकांड होता है। शहर …

हल्द्वानी,अमृत विचार। त्योहारी सीजन में शहर के बाजार भीड़ से भरे और खतरे में हैं। इसकी वजह है शहर के खराब पड़े हाईड्रेंट और चिंता की बात ये है कि शहर के मुख्य बाजार में एक भी हाईड्रेंट नहीं है।

हाईड्रेंट उस वक्त दमकल विभाग के काम आते हैं, जब कहीं अग्निकांड होता है। शहर में कुल आठ हाईड्रेंट हैं और इनमें से पांच खराब है। दिवाली और धनतेरस का बाजार इन दिनों भीड़ से भरा है। शहर के मुख्य बाजार में पांच सौ के करीब स्थायी और एक हजार से ज्यादा अस्थायी दुकानें है।

इन दिनों रोजाना बाजार में 25 से 30 हजार की भीड़ है। बाजार संकरी गलियों से भरा है, जहां एक बाइक का दाखिल हो पाना त्योहारी सीजन में मुश्किल होता है। ऐसे में अगर बाजार में अग्निकांड होता है, उसे संभालना मुश्किल हो जाएगा।

क्योंकि सबसे नजदीकी हाईड्रेंट सिंधी चौराहा, वार्कशॉप लाइन के नीचे दफन हो चुके हैं, जबकि बाजार में एक भी हाईड्रेंट नहीं है। सीएफओ एमपी सिंह ने बताया हाईड्रेंट ठीक करने के लिए पत्र लिखा गया है। बाजार में व्यापारियों से कहा गया है कि सड़क पर इतनी जगह रखें कि दमकल के वाहनों को आने-जाने और मुड़ने में परेशानी न हो।

 

ताजा समाचार

रामजीलाल सुमन के घर के बाहर हंगामा, राणा सांगा पर दिया विवादित बयान
Kanpur में अधिवक्ता की हत्या के मुख्य आरोपी धीरज और उसकी पत्नी गिरफ्तार; बैसाखी से पीट-पीटकर ली थी जान... 
Punjab Budget 2025: '10 लाख तक मिलेगा कैशलेस इलाज', हरपाल चीमा ने किया बड़ा ऐलान
आनंदमूर्ति गुरु मां लक्ष्य निर्धारण, तनाव मुक्त रहने की देंगी टिप्स; कानपुर के मोतीझील लॉन में होगी अमृत वर्षा 
Bareilly: बरेलवी मौलाना को भाया सौगात-ए-मोदी...बोले-नफरत फैलाने वालों को प्रधानमंत्री का जवाब
BCCI की WPL टीमों की संख्या बढ़ाने की फिलहाल कोई योजना नहीं, अरुण धूमल बोले-हमारा ध्यान टूर्नामेंट को मजबूत करने पर