हरदोई: राम जानकी मंदिर में बुधवार को होगा हनुमान जयंती का भव्य आयोजन

हरदोई। नगर के प्रसिद्ध राम जानकी मंदिर में बुधवार नरक चतुर्दशी के दिन हनुमान जयंती का भव्य आयोजन किया जाएगा। 5 अक्टूबर को मंदिर में भव्य अन्नकूट महोत्सव का आयोजन भी किया जाएगा। मंदिर के मुख्य पुजारी मैथिलीशरण ने बताया कि बुधवार की शाम 7:30 बजे मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव पर एक कार्यक्रम का आयोजन …
हरदोई। नगर के प्रसिद्ध राम जानकी मंदिर में बुधवार नरक चतुर्दशी के दिन हनुमान जयंती का भव्य आयोजन किया जाएगा। 5 अक्टूबर को मंदिर में भव्य अन्नकूट महोत्सव का आयोजन भी किया जाएगा।
मंदिर के मुख्य पुजारी मैथिलीशरण ने बताया कि बुधवार की शाम 7:30 बजे मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है । कार्यक्रम में भक्ति गीतों के साथ विशाल आरती वह भोग वितरण का कार्यक्रम रखा गया है। वहीं अन्नकूट के दिन सायंकाल मंदिर में भगवान श्री कृष्ण को 56 व्यंजनों का भोग लगाया जाएगा तत्पश्चात भोग प्रसाद वितरण किया जाएगा। इस अवसर पर भव्य आरती व भजन संध्या का भी आयोजन किया जाएगा। दोनों आयोजनों व दीपावली त्यौहार को लेकर मंदिर में तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।
बताते चलें प्रतिवर्ष भव्य अन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया जाता है। जिसमें मंदिर परिसर में 56 प्रकार के व्यंजनों का निर्माण होता है। छप्पन व्यंजनों से भगवान का भोग लगाया जाता है तत्पश्चात प्रसाद वितरण किया जाता है। बीते दो सालों से करोना के चलते मंदिर में यह आयोजन नहीं हो रहे थे। इस बार मंदिर में भव्य अन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। पूरे साल भक्तों को भव्य अन्नकूट महोत्सव का इंतजार रहता है। इस महोत्सव में सैकड़ों लोग मंदिर में भोग प्रसाद ग्रहण करते हैं।