आयकार विभाग का कदम, जब्त की अजित पवार की 1 हजार करोड़ की कथित बेनामी संपत्ति

मुबंई। महाराष्ट्र में आयकार विभाग एक्शन के मूड में हैं। मंगलवार को आईटी विभाग ने उपमुख्यमंत्री अजित पवार को झटका दे दिया है। विभाग ने अजित पवार की एक हजार करोड़ रुपए से ज्यादा की कथित बेनामी संपत्तियां जब्त कर ली है। जानकारी के अनुसार संपत्तियों में दक्षिणी दिल्ली स्थित करीबन 20 करोड़ का फ्लैट …
मुबंई। महाराष्ट्र में आयकार विभाग एक्शन के मूड में हैं। मंगलवार को आईटी विभाग ने उपमुख्यमंत्री अजित पवार को झटका दे दिया है। विभाग ने अजित पवार की एक हजार करोड़ रुपए से ज्यादा की कथित बेनामी संपत्तियां जब्त कर ली है। जानकारी के अनुसार संपत्तियों में दक्षिणी दिल्ली स्थित करीबन 20 करोड़ का फ्लैट शामिल है।
निर्मल हाउस स्थित पार्थ पवार ऑफिस की कीमत करीब 25 करोड़ है। जरंदेश्वर शुगर फैक्ट्री करीब 600 करोड़ का है। इसके अलावा गोवा में रिसोर्ट जिसका नाम निलया उसकी कीमत 250 करोड़ है। अब 90 दिन के समय में अजित पवार को साबित करना होगा कि बेनामी पैसे से नहीं खरीदी गई है।
यह भी पढ़े-
विराट कोहली की बेटी को मिली रेप की धमकी, दिल्ली महिला आयोग ने पुलिस को भेजा नोटिस