हरदोई: दीपोत्सव की तैयारियों में जुटे स्कूली बच्चे, बनाए कागज के दिये

हरदोई: दीपोत्सव की तैयारियों में जुटे स्कूली बच्चे, बनाए कागज के दिये

हरदोई। दीपोत्सव के उत्साह से सराबोर हो रहे बच्चों ने दिए जलाने के दौरान इस बात का ध्यान रखने को ज़रूरी बताया कि बाहर के नहीं, बल्कि अंदर के अंधेरे को दूर किया जाए। बच्चों ने अपने हाथों से बनाएं दियों को दूसरों तक पहुंचाया। दीपोत्सव को लेकर हर कोई तैयारियों में जुटा हुआ है। …

हरदोई। दीपोत्सव के उत्साह से सराबोर हो रहे बच्चों ने दिए जलाने के दौरान इस बात का ध्यान रखने को ज़रूरी बताया कि बाहर के नहीं, बल्कि अंदर के अंधेरे को दूर किया जाए। बच्चों ने अपने हाथों से बनाएं दियों को दूसरों तक पहुंचाया। दीपोत्सव को लेकर हर कोई तैयारियों में जुटा हुआ है। बच्चे भी पीछे नहीं हैं।

बावन ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय जोगीपुर के बच्चों ने प्रधानाध्यापिका तरन्नुम ख़ातून और सहायक अध्यापिका रेहाना नसरीन, अर्षिता सैनी व रुचि पुरी के अलावा शिक्षामित्र प्रशान्त कुमार अवस्थी की गाइड लाइन पर अपने नन्हे-मुन्ने हाथों से कागज के दिए बनाते हुए हर एक से सुख-समृद्धि और खुशहाली की बहाली लाने वाले दीपोत्सव को दिल से मनाने की अपील की।

कवि गोपाल दास नीरज की कविता, जलाओ दिए पर रहे ध्यान इतना, अंधेरा धरा पर कहीं रह न जाए…को अपने अंदर उत्साह से उतारते हुए दीपोत्सव मनाने की अपील की। बच्चों ने अपने हाथों से बनाएं दियों को दूसरों के हाथों तक पहुंचाया।

ताजा समाचार