बाराबंकी: उपजिलाधिकारी ने दिए मतदाताओं से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश

बाराबंकी। उपजिलाधिकारी विजय त्रिवेदी ने वेद इंस्टिट्यूट में आयोजित विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2022 कार्यक्रम में पहुंचे मतदाताओं से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिए। विजय त्रिवेदी ने कहा कि निर्वाचन आयोग की मंशा है कि युवा की सहभागिता इस कार्यक्रम में सबसे अधिक होनी चाहिए। इस लिए फॉर्म 6 के माध्यम से आपका नाम सूची में …
बाराबंकी। उपजिलाधिकारी विजय त्रिवेदी ने वेद इंस्टिट्यूट में आयोजित विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2022 कार्यक्रम में पहुंचे मतदाताओं से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
विजय त्रिवेदी ने कहा कि निर्वाचन आयोग की मंशा है कि युवा की सहभागिता इस कार्यक्रम में सबसे अधिक होनी चाहिए। इस लिए फॉर्म 6 के माध्यम से आपका नाम सूची में होगा इस तरफ परिवर्धन, परिमार्जन, व अपमार्जन के लिए 6, 7, 8 फॉर्म का प्रयोग करें। नवागत तहसीलदार ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि जो व्यक्ति 1 जनवरी 2022 में 18 साल के हो जाएंगे उनका नाम जोड़ा जाएगा। इसके लिए बीएलओ घर-घर जाएंगे। यदि आप अपना नाम मतदाता सूची में डलवाओगे तो आपको वोट देने का अधिकार होगा और आप अपनी सरकार बना पाओगे।
कार्यक्रम की शुरुवात उपजिलाधिकारी विजय त्रिवेदी व ज्ञानेंद्र सिंह ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित व माल्यार्पण कर की। विद्यालय की छात्रा शशि तिवारी ने माता सरस्वती शारदा गीत तथा जान्हवी राठौर ने स्वागत गीत से स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन सुजीत चौधरी ने किया।