आपदा के 13 दिन बाद काठगोदाम से रानीखेत एक्सप्रेस का संचालन शुरू

आपदा के 13 दिन बाद काठगोदाम से रानीखेत एक्सप्रेस का संचालन शुरू

हल्द्वानी, अमृत विचार। 18 और 19 अक्टूबर को हुई मूसलाधार बारिश के बाद काठगोदाम रेलवे स्टेशन के पास का ट्रैक टूटने से रानीखेत एक्सप्रेस का संचालन यहां से बंद कर दिया गया था। रविवार को फिर से इस ट्रेन का संचालन काठगोदाम स्टेशन से शुरू किया गया। सुबह दिल्ली से रानीखेत एक्सप्रेस काठगोदाम स्टेशन पहुंची। …

हल्द्वानी, अमृत विचार। 18 और 19 अक्टूबर को हुई मूसलाधार बारिश के बाद काठगोदाम रेलवे स्टेशन के पास का ट्रैक टूटने से रानीखेत एक्सप्रेस का संचालन यहां से बंद कर दिया गया था। रविवार को फिर से इस ट्रेन का संचालन काठगोदाम स्टेशन से शुरू किया गया। सुबह दिल्ली से रानीखेत एक्सप्रेस काठगोदाम स्टेशन पहुंची।

स्टेशन प्रबंधक चयन रॉय ने बताया कि आपदा के चलते 19 अक्टूबर से रानीखेत एक्सप्रेस का काठगोदाम स्टेशन से संचालन बंद किया था। अब ट्रैक की मरम्मत के बाद ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया गया है।