बरेली: पुलों के निर्माण में तेजी लाएं अधिकारी

बरेली, अमृत विचार। जल शक्ति मंत्री (सिंचाई, जल संसाधन एवं बाढ़ नियंत्रण, लघु सिंचाई) नमामि गंगे एवं ग्रामीण जिलापूर्ति विभाग महेंद्र सिंह ने पुलिस लाइन सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए सेतु निर्माण के कार्य में अधिकारियों को तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बरेली में भूमि का जलस्तर लगातार घटता …
बरेली, अमृत विचार। जल शक्ति मंत्री (सिंचाई, जल संसाधन एवं बाढ़ नियंत्रण, लघु सिंचाई) नमामि गंगे एवं ग्रामीण जिलापूर्ति विभाग महेंद्र सिंह ने पुलिस लाइन सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए सेतु निर्माण के कार्य में अधिकारियों को तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बरेली में भूमि का जलस्तर लगातार घटता जा रहा है जो चिंता की बात है। आवश्यक कार्रवाई कराने के निर्देश जल निगम को दिये।
रविवार को बैठक के दौरान उन्हें अवगत कराया गया कि रामगंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से जनपद के 250 गांव प्रभावित हुए हैं। प्रभावित गांवों में प्रदेश सरकार राहत एवं सहायता कार्य करा रही है। नहर विभाग ने जनपद में नहरों की सफाई का कार्य 15 दिसम्बर तक पूरा कराने का दावा किया। जिस पर कैबिनेट मंत्री ने इस कार्य को नवम्बर तक पूर्ण कराने के निर्देश दिये।
नलकूप विभाग को निर्देश दिए कि बरेली जिले में जितने भी नलकूप हैं, उनमें सभी की क्रियाशीलता का नियमित अनुश्रवण करें। जिन नलकूपों की मरम्मत की जानी है। उनकी मरम्मत कराएं। राजस्व मंत्री छत्रपाल गंगवार ने बहेड़ी क्षेत्र में साफ-सफाई न कराने को लेकर अधिकारियों को घेरा। संबंधित अधिकारियों को बहेड़ी में अतिक्रमण हटाने के भी निर्देश दिए। बैठक में राज्यमंत्री जल शक्ति एवं बाढ़ नियन्त्रण दिनेश खटीक, शहर विधायक डा अरुण कुमार आदि संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।