हरदोई: कोरोना से तो बच गए, लेकिन भुखमरी से मरेंगे छोटे व्यापारी?

हरदोई। नगर पालिका हरदोई की तरफ से नया आदेश जारी हुआ है। कि इस वर्ष पटरी दुकानदार मार्केट में अपनी दुकानें नहीं लगाएंगे। सभी पटरी दुकानदार अपनी दुकानें सीएसएन ग्राउंड में लगाएंगे। यानी मार्केट में पूरी तरीके से सन्नाटा पसरने वाला है। हरदोई के पटरी दुकानदारों ने छोटे चौराहे से सिनेमा चौराहे तक दिवाली के …
हरदोई। नगर पालिका हरदोई की तरफ से नया आदेश जारी हुआ है। कि इस वर्ष पटरी दुकानदार मार्केट में अपनी दुकानें नहीं लगाएंगे। सभी पटरी दुकानदार अपनी दुकानें सीएसएन ग्राउंड में लगाएंगे। यानी मार्केट में पूरी तरीके से सन्नाटा पसरने वाला है।
हरदोई के पटरी दुकानदारों ने छोटे चौराहे से सिनेमा चौराहे तक दिवाली के अवसर पर दुकान लगाने की अनुमति देने के लिए सिटी मजिस्ट्रेट हरदोई को ज्ञापन दिया।
दुकानदारों का कहना है कि हम सभी कई वर्षों से दिवाली के अवसर पर कई वर्षों से विभिन्न तरीके की दुकानें लगाते चले आ रहे हैं दुकानदारों को नगर पालिका परिषद हरदोई के माध्यम से जानकारी मिली है कि इस बार दिवाली के अवसर पर छोटे दुकानदारों को छोटे चौराहे से सिनेमा चौराहे तक दुकान लगाने से मना किया गया है।
एक तो हम सब पहले से मंदी की मार झेल रहे हैं। हम सभी दुकानदार अपनी जमा पूंजी इकट्ठे करके माल खरीद चुके हैं। अगर दुकाने नगर लगाने नहीं दी गई तो हम सब भुखमरी के कगार पर पहुंच जाएंगे।