कूड़ेदान के पास पॉलिथीन बैग में लिपटे हुए मिले कटे हुए दो पैर, मामले की जांच शुरू

गुवाहाटी। गुवाहाटी के खानपाड़ा इलाके में शनिवार को एक कूड़ेदान के पास से पॉलिथीन बैग में लिपटे दो कटे हुए पैर बरामद किए गए। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि कचरा बीनने वाले कुछ लोगों ने सबसे पहले कटे हुए पैरों को देखा और उन्हें जांच के लिए गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल भेजा गया …
गुवाहाटी। गुवाहाटी के खानपाड़ा इलाके में शनिवार को एक कूड़ेदान के पास से पॉलिथीन बैग में लिपटे दो कटे हुए पैर बरामद किए गए। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि कचरा बीनने वाले कुछ लोगों ने सबसे पहले कटे हुए पैरों को देखा और उन्हें जांच के लिए गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल भेजा गया है।
पैरों के पंजों पर नाखूनों पर पॉलिश लगी हुई थी जिससे ऐसा संदेह है कि ये किसी महिला के पैर हो सकते हैं। उन्होंने कहा, ”हमने गुमशुदगी की किसी भी रिपोर्ट के लिए आसपास के पुलिस थानों को सूचित किया है। हमने मेघालय के पड़ोसी री-भोई जिले में अपने समकक्षों को भी सूचित किया है।” उन्होंने बताया कि मामले में जांच शुरू की गयी है।