मुरादाबाद : दो पक्षों में मारपीट, आठ लोग घायल

मुरादाबाद, अमृत विचार। पाकबड़ा थाना क्षेत्र में दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई। इसमें दोनों पक्षों के 8 लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों का जिला अस्पताल में मेडिकल कराया है। दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ आरोप-प्रत्यारोप लगाते हुए तहरीर दी है। एक पक्ष ने एक लाख 70 हजार रुपए लूटने …
मुरादाबाद, अमृत विचार। पाकबड़ा थाना क्षेत्र में दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई। इसमें दोनों पक्षों के 8 लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों का जिला अस्पताल में मेडिकल कराया है। दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ आरोप-प्रत्यारोप लगाते हुए तहरीर दी है। एक पक्ष ने एक लाख 70 हजार रुपए लूटने का भी आरोप लगाया है, जबकि दूसरा पक्ष रास्ते का विवाद बता रहा है।
अमरोहा जनपद के डिंडोली थाना क्षेत्र के गांव पायंती कला तावई निवासी सरफराज का पाकबड़ा थाना क्षेत्र के गांव धनपुरा में केमिकल का गोदाम है। सरफराज का आरोप है की चौधरपुर गांव निवासी साबिर हुसैन, उनके बेटे इमरान,मोहम्मद अकरम, प्यारे हुसैन समेत 10_12 लोगों ने उनके गोदाम पर धावा बोल दिया।
चौकीदार फारुख ने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की। फारुख की सूचना पर पहुंचे सरफराज और नईमुद्दीन आदि को भी जमकर पीटा। इस दौरान हमलावर गोदाम में रखे एक लाख 70 हजार रुपए भी लूट कर ले गए।
दूसरे पक्ष का कहना है कि रास्ते को लेकर विवाद चल रहा है। इसी को लेकर आज मारपीट हुई।
जिसमें एक पक्ष के सरफराज और नईमुद्दीन तथा दूसरे पक्ष के साबिर हुसैन, उनका बेटा इमरान, मोहम्मद अकरम, और प्यारे हुसैन घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले आई। इसके बाद पुलिस ने घायलों का जिला अस्पताल में मेडिकल कराया। इंस्पेक्टर पाकबड़ा रंजन शर्मा ने बताया कि दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ तहरीर दी है। मामले की जांच की जा रही है।