पीलीभीत: 3751 लाभार्थियों को 122.42 करोड़ रुपये का ऋण स्वीकृत

पीलीभीत, अमृत विचार। गांधी स्टेडियम में शुक्रवार को क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसका शुभारंभ सीडीओ प्रशान्त कुमार श्रीवास्तव ने किया। परियोजना निदेशक डीआरडीए अनिल कुमार, नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक एस. दत्ता, बैंक ऑफ बड़ौदा के आरसी बसेर, महेश चन्द्र गुप्ता, बीके अरोड़ा, भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय प्रमुख प्रकाश चौधरी, अग्रणी जिला …
पीलीभीत, अमृत विचार। गांधी स्टेडियम में शुक्रवार को क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसका शुभारंभ सीडीओ प्रशान्त कुमार श्रीवास्तव ने किया। परियोजना निदेशक डीआरडीए अनिल कुमार, नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक एस. दत्ता, बैंक ऑफ बड़ौदा के आरसी बसेर, महेश चन्द्र गुप्ता, बीके अरोड़ा, भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय प्रमुख प्रकाश चौधरी, अग्रणी जिला प्रबंधक गौरव गुप्ता शामिल हुए। समस्त बैंकों द्वारा ग्राहकों को विभिन्न योजनाओं में ऋण उपलब्ध कराया गया।
नाबार्ड द्वारा संचालित पहल ग्रामीण सेवा समिति द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बैंकों की महत्वता एवं बैंकों में संचालित विभिन्न लाभकारी योजनाओं के बारे में अवगत कराया। सीडीओ ने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की। बैंकों को और अधिक मेहनत के साथ कार्य करने और समाज के उत्थान में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की सलाह दी। ट्रैक्टर एवं कार ऋणों के ऋण धारकों को चाबियां दी गई।
बैंक ऑफ बड़ौदा के विभिन्न उत्पादों एवं सेवाओं पर चर्चा करते हुए सभी ग्राहकों एवं आयोजन में आए आगंतुकों से बैंक के उत्पादों एवं सेवाओं से लाभान्वित होने का आवाहन किया।
शिविर में बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा 661 लाभार्थियों को 43.95 करोड़ रुपये के ऋण स्वीकृत किए गए। शिविर में सभी बैंकों द्वारा कुल 3751 लाभार्थियों को 122.42 करोड़ रुपये के ऋण स्वीकृत किए गए। शिविर में विभिन्न योजनाओं के साथ शासकीय योजनाओं में कुल 410 लाभार्थियों को 33.17 करोड़ रुपये के ऋण स्वीकृत किए गए।