रायबरेली में दीपोत्सव मेले का हुआ शुभारंभ, जानिए क्या है खास

रायबरेली। जिले में शासन के निर्देश पर इस साल दीपावली पर्व के अवसर पर जनपद के राजकीय इंटर कॉलेज मैदान में दीपोत्सव मेले का भव्य आयोजन किया गया है। मेले में विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के स्टॉल, मनोरंजन के झूले, रेहड़ी पटरी विक्रेताओं की दुकानें लगाई गईं हैं। वहीं, राजकीय इण्टर कॉलेज के मैदान में आयोजित …
रायबरेली। जिले में शासन के निर्देश पर इस साल दीपावली पर्व के अवसर पर जनपद के राजकीय इंटर कॉलेज मैदान में दीपोत्सव मेले का भव्य आयोजन किया गया है। मेले में विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के स्टॉल, मनोरंजन के झूले, रेहड़ी पटरी विक्रेताओं की दुकानें लगाई गईं हैं।
वहीं, राजकीय इण्टर कॉलेज के मैदान में आयोजित दीपोत्सव मेले का शुभारंभ एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह, जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव व पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित व फीता काटकर किया। एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह व जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने कहा कि विकास दीपोत्सव का उद्देश्य समाज में एकता व भाई चारे के साथ ही समाजिक सद्भाव को मजबूती मिलती है।
इसके साथ ही मेला स्थल पर अधिकाधिक स्ट्रीट वेण्डरों को सामग्री बिक्री करने के लिए समुचित रूप से स्थान उपलब्ध कराया गया है। मेला शुभारंभ के बाद अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की ओर से एलईडी वैन पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सम्बोधन के साथ ही कल्याणकारी योजनाओं को भी देखने के साथ ही विभिन्न विभागों की ओर से लगाए गए स्टॉलों का अवलोकन किया।
इस दौरान उन्होंने विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं यथा आवास, पेंशन, कृषि यंत्र अनुदान, पशुपालन, उद्यान, चिकित्सा, एनआरएलएम, पुष्टाहार, शौचालय, ऋण, ओडीओपी सहित अन्य योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। मेले में विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं की ओर से सूचना विभाग में पंजीकृत सांस्कृतिक दलों की तरफ से कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार, डीडीओं एसएन चौरसिया आदि उपस्थित रहे।