Aryan Khan Drugs Case: बॉम्बे हाई कोर्ट में शुरू हुई स्टार किड की जमानत पर सुनवाई
मुंबई। ड्रग्स केस में स्टार किड आर्यन खान की जमानत पर आज फिर बॉम्बे हाई कोर्ट में सुनवाई हो रही है। यह सुनवाई शुरू हो चुकी है। आज उम्मीद की जा रही है कि हाई कोर्ट आर्यन को जमानत दे देगी और खान परिवार को राहत की सांस मिलेगी। View this post on Instagram A …
मुंबई। ड्रग्स केस में स्टार किड आर्यन खान की जमानत पर आज फिर बॉम्बे हाई कोर्ट में सुनवाई हो रही है। यह सुनवाई शुरू हो चुकी है। आज उम्मीद की जा रही है कि हाई कोर्ट आर्यन को जमानत दे देगी और खान परिवार को राहत की सांस मिलेगी।
NCB की तरफ से अनिल सिंह दलीलें रखेंगे। कोर्ट में आर्यन के वकील मुकुल रोहतगी भी मौजूद हैं। वहीं मंगलवार और बुधवार को कोर्ट में आर्यन खान के वकील ने पक्ष रखते हुए ड्रग्स न लेने की बात कही थी।
अनिल सिंह ने कहा कि आर्यन कई सालों से ड्रग्स का सेवन कर रहे हैं। इसके साथ ही वो ड्रग्स पैडलर्स के कॉंटेक्ट में भी रहे हैं। भले ही स्टार किड के पास से ड्रग्स नहीं मिला पर वो उसका सेवन करते रहे हैं, इसलिए उनपर धारा 28 लागू होगी।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि क्रूज पार्टी एक रंगीन पार्टी थी, जो गांधी जयंती यानि ‘ड्रायडे’ पर हो रही थी। अनिल सिंह ने कहा कि उन्हें कम से कम आज का दिन तो छोड़ देना चाहिए था।