SGPGI में दोनों डोज लगवाने के बाद भी RT-PCR जांच के बिना नहीं मिल रहा इलाज

लखनऊ। एसजीपीजीआई में कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगवाने के बाद भी आरटीपीसीआर जांच के बिना नो एंट्री चल रही है। जबकि लोहिया संस्थान और केजीएमयू में वैक्सीन की दोनों डोज लगवाने की सर्टीफिकेट दिखाकर मरीज ओपीडी में परामर्श पा सकते हैं। वहीं एसजीपीजीआइ में भर्ती से लेकर परामर्श तक के लिए रोगी के साथ …
लखनऊ। एसजीपीजीआई में कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगवाने के बाद भी आरटीपीसीआर जांच के बिना नो एंट्री चल रही है। जबकि लोहिया संस्थान और केजीएमयू में वैक्सीन की दोनों डोज लगवाने की सर्टीफिकेट दिखाकर मरीज ओपीडी में परामर्श पा सकते हैं। वहीं एसजीपीजीआइ में भर्ती से लेकर परामर्श तक के लिए रोगी के साथ तीमारदार की भी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव होना अनिवार्य है। इससे दूर-दराज से आने वाले मरीजों को सबसे अधिक समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
लोहिया-केजीएमयू में भर्ती के लिए चाहिए नेगेटिव रिपोर्ट
लोहिया संस्थान में वैक्सीन लगवाने की सर्टिफिकेट दिखाने पर मरीज को परामर्श दिया जा रहा है। मगर भर्ती के लिए आरटीपीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट होनी चाहिए। केजीएमयू संस्थान में भी वैक्सीन की दोनों खुराक ले चुके मरीजों और तीमारदारों को ओपीडी में परामर्श दिया जा रहा है