बरेली: बाकरगंज में बल्लियों पर झूल रहे तारों से आ रहा करंट

बरेली: बाकरगंज में बल्लियों पर झूल रहे तारों से आ रहा करंट

बरेली, अमृत विचार। बाकरगंज में बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। विभाग ने तारों के लिए खंभे तक नहीं लगाए हैं। यहां बल्लियों के सहारे ही तार लटके हुए हैं। इसको लेकर समाज सेवा मंच के साथ क्षेत्र के लोगों ने सोमवार को बिजली विभाग के खिलाफ प्रदर्शन कर नारेबाजी की। क्षेत्रवासियों का …

बरेली, अमृत विचार। बाकरगंज में बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। विभाग ने तारों के लिए खंभे तक नहीं लगाए हैं। यहां बल्लियों के सहारे ही तार लटके हुए हैं। इसको लेकर समाज सेवा मंच के साथ क्षेत्र के लोगों ने सोमवार को बिजली विभाग के खिलाफ प्रदर्शन कर नारेबाजी की। क्षेत्रवासियों का कहना है कि अगर 15 दिन में बिजली के पोल नहीं लगाए गए तो वह आंदोलन करने को मजबूर होंगे।

समाज सेवा मंच के पदाधिकारियों ने सोमवार को बाकरगंज मलिन बस्ती का दौरा किया। क्षेत्रवासियों ने बताया कि उनके यहां पर बल्लियों पर बिजली के तार झूल रहे हैं। रात में परिवार के अन्य लोग मजदूरी कर लौटते हैं तो तार नीचे होने की वजह से कई बार वह करंट की चपेट में आ चुके हैं। बीते दिनों बारिश के बाद कई जगह जलजमाव हो गया है। इस कारण करंट उतरने का डर अधिक है। अध्यक्ष नदीम शम्सी ने कहा कि खंभे लगने में देरी हुई तो मंच की ओर से भूख हड़ताल की जाएगी।

अगर कोई अनहोनी होती है तो मंच बिजली विभाग के अधिकारियों पर रिपोर्ट दर्ज कराएगा। इस मौके पर इसराइल अल्वी, दीपक अग्रवाल, बृजेंद्र प्रताप सिंह, नियाब बानो, नसरीन, मरियम, ताहिरा, इरम, मुमताज, रिजवाना, रुखसाना, नन्ही बेगम, फुरकान, यामीन, आसिफ, यासीन, नबी रजा आदि लोग मौजूद रहे।