बाराबंकी: बाढ़ का पानी हुआ कम, पीड़ितों को दी गई राहत सामग्री किट

बाराबंकी। सरयू नदी की बाढ़ का पानी गावों से निकल कर नदी में चला गया है। लेकिन बांध के अंदर गांवों के आसपास तालाब गड्ढों और आबादी के पास भरे हुए पानी में सडांन्ध हो रही है, जिससे गांव मे बीमारियों के फैलने का खतरा बढ़ रहा है। राजस्व विभाग द्वारा राहत सामग्री वितरण का …
बाराबंकी। सरयू नदी की बाढ़ का पानी गावों से निकल कर नदी में चला गया है। लेकिन बांध के अंदर गांवों के आसपास तालाब गड्ढों और आबादी के पास भरे हुए पानी में सडांन्ध हो रही है, जिससे गांव मे बीमारियों के फैलने का खतरा बढ़ रहा है। राजस्व विभाग द्वारा राहत सामग्री वितरण का कार्य लगातार किया जा रहा है।
कोठीडीहा गांव के बाढ़ पीड़ितों को लेखपाल हिमांशू वर्मा अजय रावत विकाश मिश्रा ने सरकार द्वारा उपलब्ध कार्रवाई गई राहत समाग्री किटों का वितरण करवा रहे हैं। सोमवार को तहसीलदार शशिकुमार त्रिपाठी ने नदी के दूसरे छोर एल्गिन चरसडी बांध के पास बसे गांवों पारा बेहटा मांझारायपुर परसावल नैपुरा आदि बाढ़ से प्रभावित गांवों को पंहुचकर लंच पैकेट बितरित किया और लेखपाल राजस्व निरीक्षक को निर्देश दिए कि बाढ़ का पानी पूरी तरह खत्म होते ही किसानों की फसलों के हुए नुकसान का आकलन करके रिपोर्ट दें ताकि मुवाबजा दिया जा सके।