पानी की समस्या से जूझ रहे तल्ली हल्द्वानी के लोगों ने जल संस्थान के जेई को घेरा

हल्द्वानी, अमृत विचार। हल्द्वानी में पेयजल की समस्या दिनों दिन गहराती जा रही है। बावजूद इसके जल संस्थान के जिम्मेदार अधिकारी समस्या के समाधान के प्रति संजीदा नजर नहीं आते। यही वजह है कि बीते डेढ़ महीने से पेयजल के लिए परेशान तल्ली हल्द्वानी के लोगों ने शनिवार को जल संस्थान के जेई का घेराव …
हल्द्वानी, अमृत विचार। हल्द्वानी में पेयजल की समस्या दिनों दिन गहराती जा रही है। बावजूद इसके जल संस्थान के जिम्मेदार अधिकारी समस्या के समाधान के प्रति संजीदा नजर नहीं आते। यही वजह है कि बीते डेढ़ महीने से पेयजल के लिए परेशान तल्ली हल्द्वानी के लोगों ने शनिवार को जल संस्थान के जेई का घेराव कर आपबीती सुनाई।
पार्षद मनोज जोशी ने बताया कि एक महीने पहले जल संस्थान के जेई से लेकर ईई और जीएम तक को ज्ञापन सौंपकर समस्या से अवगत कराया था। लेकिन कोई सुनवाई नही हुई। नल में पानी आना तो दूर विभाग ने पर्याप्त टैंकर भी नहीं भेजे। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में कई जगह पेयजल लाइनों में लीकेज की समस्या बनी हुई है। शनिवार को जब जल संस्थान के जेई ब्रजेश टम्टा क्षेत्र में पहुंचे तो स्थानीय लोगों ने उनका घेराव कर आपबीती सुनाई। इस दौरान महिलाओं ने कहा कि सुबह से ही घर के काम शुरू हो जाते हैं, ऐसे में विभागीय टैंकर दोपहर में पहुंचते हैं। इस कारण घर के काम प्रभावित हो जाते हैं।
पार्षद मनोज जोशी ने बताया कि जेई ने सुबह आठ बजे तक पेयजल टैंकर भेजने के साथ सोमवार तक नलों में पानी आने और पेयजल लाइनों को जल्द से जल्द सुधारने का आश्वासन दिया है। जिसके बाद लोगों का गुस्सा शांत हुआ। पार्षद ने बताया कि सुयाल कॉलोनी 1,2,5 डी क्लास, श्री पुरम के कुछ हिस्सों में पेयजल न आने से लोग परेशान हैं, अगर जल्द समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन को बाध्य होंगे।