पीलीभीत: बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, ट्यूबवेल लगाकर बिजली घर से निकाला गया पानी

बिलसंडा, अमृत विचार। बारिश होने के से कस्बे के गली मोहल्ले ही नहीं बल्कि पावर हाउस में भी जलभराव हो गया। पानी भरने से बिजली की सप्लाई बंद कर दी गई। पानी की सप्लाई न मिलने से कस्बे वासियों को परेशानी झेलना पड़ रही है। बिजली की सप्लाई शुरू करने के लिए ट्यूबवेल चलाकर पानी …
बिलसंडा, अमृत विचार। बारिश होने के से कस्बे के गली मोहल्ले ही नहीं बल्कि पावर हाउस में भी जलभराव हो गया। पानी भरने से बिजली की सप्लाई बंद कर दी गई। पानी की सप्लाई न मिलने से कस्बे वासियों को परेशानी झेलना पड़ रही है। बिजली की सप्लाई शुरू करने के लिए ट्यूबवेल चलाकर पानी निकाल गया। हालाकिं अभी भी पूरी तरह से पानी निकाल नहीं सका है। इसलिए अभी तीन दिन बिजली और ठप रहने की उम्मीद है।
बेमौसम 48 घंटे की मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। नगर में साफ सफाई ठीक ढंग से न होने पर शहर की सड़कों पर जलभराव हो गया। इधर बिजली घर में भी पानी भर गया। पानी भरने के बाद बिजली की सप्लाई बंद कर दी गई। बिजली न आने से नगर के मोहल्ला देवस्थान, जाटव पुरा ,वाल्मीकि बस्ती, घस्सूगंज, ब्लॉक कॉलोनी ,मदन मोहन कॉलोनी, हाथी खाना, रामनगर कॉलोनी, इस्लामनगर एवं मोहल्ला पक्का तालाब समेत ग्रामीण क्षेत्र की बिजली सेवा ठप रही।
ऐसे में ग्रामीण को जलभराव की समस्या से भी जूझना पड़ा। बिजली न आने से इनवर्टर भी ठप हो गए हैं। बृहस्पतिवार को बिजली घर से पानी को निकालने के लिए ट्यूबवेल लगाकर पानी निकालवाया। अवर अभियंता कुलदीप कुमार ने बताया कि पानी भरा होने के कारण सप्लाई बंद की गई है। पानी निकालने का काम चल रहा है। जल्द ही सप्लाई शुरू कराई जाएगी।