रामपुर: किशोर ने की खुदकुशी...भाई की शादी में आतिशबाजी के 50 हजार नहीं मिलने से था नाराज
सैदनगर, अमृत विचार। किशोर ने फंदे पर लटक कर खुदकुशी कर ली। परिजनों से पटाखों के लिए पैसे नहीं मिलने पर किशोर ने आत्मघाती कदम उठाया। किशोर की मौत से घर में कोहराम मचा हुआ है।
मामला अजीम नगर थाना क्षेत्र के खेड़ा टांडा गांव का है। गांव निवासी 15 वर्षीय राकिब के बड़े भाई की शादी थी। भाई की शादी के लिए किशोर 50 हजार के पटाखे खरीदना चाहता था। लेकिन किशोर के परिजन किसी भी कीमत पर इतने पैसे देने को तैयार नहीं थे। परिजन चाहते थे कम पैसों के पटाखे खरीदे जाएं। डिमांड पूरी नहीं होने पर किशोर ने खुदकुशी करने की ठान ली।
भाई की शादी के दिन किशोर ने कमरे में जाकर फंदे पर लटककर मौत को गले लगा लिया। परिजनों ने किशोर को फंदे पर लटका देखा तो उनके होश उड़ गए। किशोर को नीचे उतारा गया लेकिन, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। परिजनों ने बिना पुलिस को सूचना दिए किशोर को सुपुर्द ए खाक कर दिया। किशोर की मौत के बाद शादी वाले घर में मातम पसर गया है।
