Kannauj: आतिशबाजी गोदाम में विस्फोट से थर्राया इलाका, गेंहू की फसल जलकर खाक
सौरिख (कन्नौज), अमृत विचार। शाम के समय गांव के बाहर खेतों में बने आतिशबाजी गोदाम में भीषण विस्फोट हो गया। विस्फोट से आसपास का इलाका थर्रा गया। खेतों में मौजूद ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस के अलावा फायर ब्रिगेड को देकर सबमर्सिबल से आग पर काबू पाया। तब तक गोदाम और खेत में रखी गेहूं की फसल भी खाक हो गई।
नगरिया तालपार में सौरिख के आजादनगर निवासी रामसरन पुत्र छक्कूलाल के खेत में पक्की कोठरी में नगर के इंदिरा नगर निवासी फजले रसूल और रशीद का आतिशबाजी गोदाम है। गोदाम के बगल में शंकरलाल पुत्र जुग्गीलाल व सुखलाल का खेत है। किसी ने गोदाम के पास अपने खेत में खरपतवारों में आग लगाई थी। शाम साढ़े 6 बजे के करीब आग बंद गोदाम तक पहुंच गई और गोदाम में भयंकर विस्फोट शुरू हो गया। इससे गोदाम धराशाई हो गई।
आसपास मौजूद ग्रामीण विस्फोटों की आवाज से भाग खड़े हुए। आग सुखलाल के खेत में रखे गेहूं के गठ्ठरों में लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद खेतों में लगी आग पर काबू पाया उसके बाद आतिशबाजी गोदाम में पानी की बौछारों से काबू पाया। इस दौरान सुखलाल का एक बीघा गेहूं जलकर खाक हो गया।
घटना की सूचना पर उपजिलाधिकारी ज्ञानेंद्र कुमार द्विवेदी, तहसीलदार अवनीश कुमार, थाना प्रभारी जयप्रकाश शर्मा लेखपाल औरंगजेब भी मौके पर पहुंचे। खेतों में बनी आतिशबाजी गोदाम में लगी आग से गोदाम ढह गई और गोदाम का गेट 20 मीटर दूर जा गिरा और एक घंटा तक रह रहकर विस्फोट होते रहे, जिससे ग्रामीण पास जाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे थे।
