हत्या के मामले में वांछित 50 हजार का इनामिया गिरफ्तार : वारदात के बाद छिपकर रह रहा था बदमाश

हत्या के मामले में वांछित 50 हजार का इनामिया गिरफ्तार : वारदात के बाद छिपकर रह रहा था बदमाश

लखनऊ/ देवरिया : यूपी स्पेशल टॉस्क फोर्स ने बुधवार को हत्या के मामले में वांछित 50 हजार रुपये के इनामिया प्रमोद सिंह को देवरिया से गिरफ्तार किया है। वर्ष 2023 में देवरिया के बनकटा थाने में उस पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज हुई थी। इसके बाद से हत्यारोपी फरार चल रहा था। हालांकि, आरोपित क्राइम ब्रांच को गच्चा देकर फरारी काट रहा था। जिसके बाद आलाधिकारियों ने एसटीएफ को मामले की विवेचना सौंप दी थी। मंगलवार रात एसटीएफ को आरोपित के ठिकाने का पता चला जिसके बाद टीम ने देवरिया के सुंदरपार तिराहा इलाके में घेरा बंदी कर उसे धर दबोचा।

गौरतलब है कि वर्ष 2023 में दीपावली की रात प्रमोद सिंह ने साथी राजू चौरसिया, अखिलेश उर्फ दरोगा कुशवाहा ने पंकज जायसवाल के घर जुआ खेलते समय अजीत सिंह उर्फ जड़ी सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसके बाद से वह फरार हो गया था। गिरफ्तारी के डर प्रमोद बिहार में कई स्थानों पर छिपा रहा। एसटीएफ अधिकारियों के मुताबिक, प्रमोद सिंह और अजीत सिंह के बीच अवैध शराब के व्यापार को लेकर रंजिश बनी हुई थी। पूछताछ में आरोपित ने बताया कि गत 25 फरवरी 2023 को एक तिलक समारोह में अजीत सिंह और उनके साथियों के साथ अंधाधुंध गोलीबारी हुई थी।

जिसके बाद दोनों की दुश्मनी और भी गहरी हो गई। बताया कि शराब तस्करी में पकड़े जाने के बाद उसने जेल में ही अजीत सिंह की हत्या की पठकथा लिख दी थी। फिर साजिश के तहत साथियों के संग मिलकर अजीत सिंह की हत्या कर दी। एसटीएफ अधिकारियों ने बताया कि इनामिया प्रमोद सिंह की गिरफ्तारी के बाद उसे बनकटा थाने में दाखिल कराया गया। उस पर बनकटा थाने दर्ज प्राथमिकी के तहत विविध कार्रवाई की जा रही है। हालांकि, सफलता के लिए एसटीएफ टीम और पुलिस अधिकारियों की सराहना की गई है, जिन्होंने इस मामले में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

यह भी पढ़ें:- ऑपरेशन लंगड़ा : ज्वेलर्स के मुनीम के साथ हुई लूट में शामिल बदमाश गिरफ्तार, लुटेरे के पैर पर मारी गोली