हरदोई: शहीद सैनिक का सम्मान के साथ किया गया अंतिम संस्कार

हरदोई: शहीद सैनिक का सम्मान के साथ किया गया अंतिम संस्कार

हरदोई। लेह में ड्यूटी के दौरान शहीद हुए बिलग्राम तहसील के बेहटी खुर्द गांव के निवासी हवलदार सत्यम पाठक का अन्तिम संस्कार सोमवार को मेंहदी घाट पर पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी अविनाश कुमार व जिले के पुलिस अधीक्षक उपस्थित रहे। साथ ही जिलाधिकारी ने परिवार के सदस्यों को सांत्वना …

हरदोई। लेह में ड्यूटी के दौरान शहीद हुए बिलग्राम तहसील के बेहटी खुर्द गांव के निवासी हवलदार सत्यम पाठक का अन्तिम संस्कार सोमवार को मेंहदी घाट पर पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी अविनाश कुमार व जिले के पुलिस अधीक्षक उपस्थित रहे। साथ ही जिलाधिकारी ने परिवार के सदस्यों को सांत्वना दी।

जिलाधिकारी ने कहा कि सत्यम पाठक ने अपने कर्तव्यों का बखूबी निर्वाहन किया है। शहीद का बलिदान सदैव याद रखा जायेगा। शासन की ओर से सैनिक के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जायेगी व जनपद की एक सड़क का नाम दिवंगत सैनिक सत्यम पाठक के नाम पर किया जायेगा। इससे पूर्व स्थानीय विधायक आशीष सिंह आशू ने शहीद के गांव पहुंच कर शासन की ओर से प्रदप्त 50 लाख की आर्थिक सहायता का स्वीकृत पत्र शहीद के परिवार को सौंपा।