बरेली: किसान दिखे मायूस, झमाझम बारिश से खेतों में बिछ गई धान

बरेली, अमृत विचार। उमस भरी गर्मी के बाद मौसम का मिजाज बदल गया है। सोमवार को सुबह से तेज हवाओं के साथ बारिश होने लगी। ग्रामीण व कस्वा इलाकों में झमाझम बारिश हुई। वहीं, गर्मी से तो राहत मिली, लेकिन किसानों के लिए यह बारिश आफत साबित हुई है। जगह-जगह धान की खड़ी व कटी …
बरेली, अमृत विचार। उमस भरी गर्मी के बाद मौसम का मिजाज बदल गया है। सोमवार को सुबह से तेज हवाओं के साथ बारिश होने लगी। ग्रामीण व कस्वा इलाकों में झमाझम बारिश हुई। वहीं, गर्मी से तो राहत मिली, लेकिन किसानों के लिए यह बारिश आफत साबित हुई है। जगह-जगह धान की खड़ी व कटी फसल बिछ गई है। इससे किसान मायूस नजर आए।
बता दें कि धान की फसल गिर जाने से उत्पादन प्रभावित होता है। साथ ही बारिश की वजह से ग्रामीण इलाकों की बिजली भी ब्रेकडाउन के कारण कई घंटे तक गुल रही। लोगों ने अंधेरे में रात गुजारी। ग्राम नंदगांव तहसील मीरगंज के किसान वीरपाल व रमेश चंद्र के खेत में लाही व धान की फसल खड़ी थी। जो बारिश से पूरी तरह बर्बाद हो गई है। गांव गुगई निवासी किसान कल्लू के खेत मे धान बंधा हुआ पढ़ा था जो पूर्णतः भीग गया। वहीं देहात व कस्वा क्षेत्र में बारिश से फसलों को काफी नुकसान हुआ है।
इसे भी पढ़ें…