अयोध्या: पैगंबर मोहम्मद की याद में रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन, डीएम ने सराहा

अयोध्या। आखरी पैगंबर हजरत मोहम्मद की यौमे पैदाइश के एक दिन पूर्व सोमवार को टाटशाह वेलफेयर सोसाइटी की तरफ से जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता टाटशाह वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष मौलाना मुख्तार उल हसन बगदादी व संचालन एजाज अहमद ने किया। रक्तदान शिविर का उद्घाटन …
अयोध्या। आखरी पैगंबर हजरत मोहम्मद की यौमे पैदाइश के एक दिन पूर्व सोमवार को टाटशाह वेलफेयर सोसाइटी की तरफ से जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता टाटशाह वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष मौलाना मुख्तार उल हसन बगदादी व संचालन एजाज अहमद ने किया। रक्तदान शिविर का उद्घाटन जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने किया।
जिलाधिकारी ने कहा कि यदि लोग इसी तरह विभिन्न धार्मिक त्योहारों के अवसर पर रक्तदान शिविर आयोजित कराएं तो बड़ी संख्या में लोगों को भला हो सकता है। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर पहुंचे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम करने से रक्त दान की प्रेरणा मिलती है।
कार्यक्रम के आयोजक टाटशाह वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष मोहम्मद कमर राईन ने बताया कि इस वर्ष भी हजरत मोहम्मद के जन्मदिन की खुशी में मोहम्मद अपील बब्लू, सुल्तान अशरफ, सन्नी यादव, इंद्रसेन यादव पहलवान, सना उर रहमान, धर्मेंद्र कुमार, मोहम्मद जीशान, मोहम्मद शारिक, मोहम्मद नाजिम, बारियाद खान, अब्दुल मतीन, रवि, समीर सहित कुल 13 लोगों ने रक्तदान किया।
रक्तदान शिविर में शहर इमाम मुफ्ती शमशुल कमर, मोहम्मद कमर राईन, एजाज अहमद, सुल्तान अशरफ, पार्षद मोहम्मद अपील बब्लू, मरकजी टाटशाह कमेटी के सेक्रेटरी जमाल अहमद, मोहम्मद नाजिम, मिर्जा साहब शाह, मुनीर आब्दी, आजम कादरी, वसी हैदर गुड्डू प्रमुख रूप से मौजूद रहे।