रायबरेली: फूड प्वाइजनिंग से दो बच्चियों की मौत, एक की हालत गंभीर

रायबरेली: फूड प्वाइजनिंग से दो बच्चियों की मौत, एक की हालत गंभीर

रायबरेली। ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मिर्जा इनायतुल्लापुर में शनिवार सुबह उस वक्त कोहराम मच गया जब एक घर की तीन सगी बहनों ने दशहरा मेला से खरीदी गई लइया और नमकीन को जैसे ही खाया, उनकी हालत बिगड़। उल्टियां होने और बच्चियों के बेहोश होते ही परिवार में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में तीनों बच्चियों …

रायबरेली। ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मिर्जा इनायतुल्लापुर में शनिवार सुबह उस वक्त कोहराम मच गया जब एक घर की तीन सगी बहनों ने दशहरा मेला से खरीदी गई लइया और नमकीन को जैसे ही खाया, उनकी हालत बिगड़। उल्टियां होने और बच्चियों के बेहोश होते ही परिवार में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में तीनों बच्चियों को एनटीपीसी अस्पताल लाया गया लेकिन इलाज से पहले ही दो बच्चियों की मौत हो गई वहीं तीसरी को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

एनटीपीसी के चिकित्सकों के मुताबिक प्रथमदृष्टया फूड प्वाइजनिंग के कारण मौत होने का कारण मालूम पड़ा है। इधर बिना पुलिस को सूचना दिए दोनों बच्चियों के शव को गोकना घाट के किनारे दफना दिया गया। मामले की जानकारी जब एसडीएम को लगी तो वह पुलिस बल के साथ गोकना घाट पहुंचे तथा बच्चियों के शवों को निकलवाकर पोस्टमार्टम कराने के निर्देश दिए। वहीं लइया और नमकीन का सैंपल लेने के लिए खाद्य विभाग को निर्देश दिया।

यह भी पढ़ें:- रायबरेलीः दो पक्षों में हुई जमकर मारपीट, मां-बेटी लहूलुहान, जानें मामला

बता दें कि मिर्जा इनायतुल्लापुर निवासी नवीन शुक्रवार को दशहरा मेला में लगी किसी दुकान से लइया और नमकीन लाया था। शनिवार सुबह उसकी तीन बेटियां परी 9 वर्ष, पीहू 5 वर्ष और निधी 7 वर्ष लइया और नमकीन खा रहीं थीं। अचानक तीनों को उल्टियां होने लगी इस पर नवीन घबरा गया और गांव वालों को जानकारी दी। जब तक ग्रामीण कुछ समझ पाते तीनों बहनें बेहोश हो गईं जिस पर उन्हें एनटीपीसी अस्पताल लाया गया।

जहां परी और पीहू की मौत हो गई, वहीं निधी को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। कानूनी पचड़े से बचने के लिए परिजनों ने चुपचाप दोनों बच्चियों का गोकना घाट की बालू में अंतिम संस्कार कर दिया। लेकिन मामले की जानकारी एसडीएम विनय कुमार मिश्र को लगी तो वह पुलिस बल के साथ घाट पहुंचे तथा नवीन से पूछताछ के बाद परी और पीहू के शव बालू से निकलवाने के निर्देश दिए। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

यह भी पढ़ें:- रायबरेली: बोर्ड परीक्षा का होमवर्क शुरू, कक्ष निरीक्षकों का लोड होगा डाटा

एसडीएम विनय कुमार मिश्रा ने बताया फूड प्वाइजनिंग का मामला लग रहा है। बच्चियों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए हैं तथा लइया और नमकीन का सैंपल लेने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं पुलिस ने नमकीन बेचने वाले दुकान दार को हिरासत में ले लिया है। जिससे पूछताछ की जा रही है। कोतवाल शिव शंकर सिंह ने बताया कि दुकानदार को हिरासत में लिया गया है वहीं बच्चियों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए हैं।