लखनऊ: किसानों से डरी भाजपा सरकार, अस्त-व्यस्त हुआ यातायात

लखनऊ: किसानों से डरी भाजपा सरकार, अस्त-व्यस्त हुआ यातायात

लखनऊ। राजधानी में भाजपा मुख्यालय की ओर जाने वाले सभी रास्तों के चारों ओर से बैरिकेडिंग लगाकर बन्द कर दिया गया है और हर जगह पुलिस को भी तैनात कर दिया गया है। बता दें कि हजरतगंज से चारबाग जाने वाले और बापू भवन से हजरतगंज की ओर आने वाले रास्तों को बंद कर दिया …

लखनऊ। राजधानी में भाजपा मुख्यालय की ओर जाने वाले सभी रास्तों के चारों ओर से बैरिकेडिंग लगाकर बन्द कर दिया गया है और हर जगह पुलिस को भी तैनात कर दिया गया है। बता दें कि हजरतगंज से चारबाग जाने वाले और बापू भवन से हजरतगंज की ओर आने वाले रास्तों को बंद कर दिया गया है। साथ ही लालबाग की ओर से भाजपा मुख्यालय की ओर जाने वाले रास्ते को भी अंबेडकर हॉस्टल के सामने और रालोद कार्यालय के बगल में बैरिकेडिंग लगाकर कर बंद कर दिया गया है।

गौरतलब है कि आज संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले किसानों के संगठन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला दहन करेंगे। किसानों के इस कार्यक्रम को देखते हुए लखनऊ प्रशासन ने एहतियातन कार्रवाई की है।

ताजा समाचार

बरेली: पांच साल से मीटरों में गड़बड़ी का खेल, कई करोड़ रुपये के घोटाले की आशंका
IAS अभिषेक के निलंबन पर बोले अखिलेश यादव- इस भ्रष्टाचार का अंतिम पड़ाव अधिकारी नहीं कोई और है
KGMU: सावधान तीमारदार! आपके पर्स और सामान पर नशेड़ियों की नजर, स्मैकियों पर पुलिस की नरमी उठा रही सवाल
लखनऊ: बेटी से खाने में नमक ज्यादा हो गया तो पिता ने उठाया यह आत्मघाती कदम
बरेली में समाधान दिवस पर अफसरों की लापरवाही, एक दर्जन से ज्यादा अधिकारी अनुपस्थित
UP कांग्रेस के जिला एवं महानगर अध्यक्ष घोषित, सीवेंद्र प्रताप सिंह बने बहराइच के नए जिलाध्यक्ष, देखे लिस्ट