मुरादाबाद : जिले में धान खरीद केंद्रों की संख्या बढ़कर 40 हुई, इंतजाम में जुटा विभाग

मुरादाबाद : जिले में धान खरीद केंद्रों की संख्या बढ़कर 40 हुई, इंतजाम में जुटा विभाग

मुरादाबाद, अमृत विचार। जिले में धान क्रय केंद्रों की संख्या बढ़ाकर 31 से 40 हो गई है। इन केंंद्रों पर खरीद के लिए सभी व्यवस्था सुनिश्चित करने में खाद्य विभाग के अधिकारी जिलाधिकारी के निर्देश पर जुट गए हैं। एक अक्टूबर से शुरू हुई धान खरीद के लिए जिले में 31 केंद्र निर्धारित कर सक्रिय …

मुरादाबाद, अमृत विचार। जिले में धान क्रय केंद्रों की संख्या बढ़ाकर 31 से 40 हो गई है। इन केंंद्रों पर खरीद के लिए सभी व्यवस्था सुनिश्चित करने में खाद्य विभाग के अधिकारी जिलाधिकारी के निर्देश पर जुट गए हैं। एक अक्टूबर से शुरू हुई धान खरीद के लिए जिले में 31 केंद्र निर्धारित कर सक्रिय कर दिया गया था। अब किसानों की सहूलियत को देखते हुए जिलाधिकारी ने केंंद्रों की संख्या बढ़ाने के आदेश दिए। जिसके क्रम में संख्या 31 से बढ़ाकर 40 कर दी गई।

जिला खाद्य विपणन अधिकारी राजेश्वर प्रताप सिंह ने बताया कि नये क्रय केंद्रों की सूची चारों चहसीलों के लिए जारी कर दी गई है। इन केंद्रों पर किसानों की सहूलियत के लिए इंतजाम कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बिलारी तहसील में खाद्य विभाग के दो, पीसीयू के पांच केंद्र खोले गए हैं। केंद्रीय उपभोक्ता भंडारण के तीन केंद्र हैं यूपीएसएस के तीन केंद्रों सहित अब तेरह होंगे।

मुरादाबाद सदर तहसील क्षेत्र में खाद्य विभाग के दो केंद्र मंडी समिति, एक दलतपपुर पंचायत भवन में है। पीसीएफ का साधन सहकारी समिति देवीपुरा, केंद्रीय उपभोक्ता भंडारण का भोजपुर में है। यूपीसीयू के तो छह केंद्र सहित इस तहसील में 14 केंद्र हो गए हैं। ठाकुरद्वारा में खाद्य विभाग का एक, पीसीएफ के छह सहित आठ हैं। कांठ तहसील में पीसीएफ के दो, भारतीय खाद्य निगम के एक, 2 अन्य कुल पांच केंद्र हैं।