रायबरेली: पासी समाज के वोट बैंक पर पकड़ बनाने को विधायक ने खेला यह बड़ा दांव

रायबरेली: पासी समाज के वोट बैंक पर पकड़ बनाने को विधायक ने खेला यह बड़ा दांव

रायबरेली। विधानसभा चुनाव से पहले वोटबैंक पर सेंध मारी शुरू हो गई है। इसी के चलते क्षेत्रीय विधायक एंव पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. मनोज कुमार पाण्डेय ने महाराजा माहे पासी किला पर भंडारा एंव सम्मान समारोह का आयोजन कर नया दांव खेला है। गुरुवार को रोहनिया ब्लॉक स्थित महाराजा माहे पासी के किला पर ऊंचाहार …

रायबरेली। विधानसभा चुनाव से पहले वोटबैंक पर सेंध मारी शुरू हो गई है। इसी के चलते क्षेत्रीय विधायक एंव पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. मनोज कुमार पाण्डेय ने महाराजा माहे पासी किला पर भंडारा एंव सम्मान समारोह का आयोजन कर नया दांव खेला है। गुरुवार को रोहनिया ब्लॉक स्थित महाराजा माहे पासी के किला पर ऊंचाहार विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. मनोज कुमार पाण्डेय ने भंडारा का कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमें क्षेत्र के पासी समाज के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

सभा को संबोधित करते हुए ऊंचाहार विधायक डॉ. मनोज कुमार पाण्डेय ने प्रदेश की योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान उन्होंने कहा कि आज की वर्तमान सरकार में किसान नौजवान मजदूर वर्ग का हर व्यक्ति परेशान हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि 2022 में सामाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर महाराजा माहे पासी किला को पर्यटक स्थल घोषित करने का कार्य करूंगा। साथ ही डॉ. मनोज कुमार पाण्डेय ने पासी समाज को महाराजा माहे पासी का स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे पूर्व मंत्री आरके चौधरी ने कहा कि मौजूदा सरकार किसान व नौजवान विरोधी है। इस सरकार में महगाई, भ्रष्टाचार, चरम सीमा पर है। इसीलिए संकल्प करो कि आने वाले 2022 के चुनाव में सरकार को खदेड़ भगाना है। इस अवसर सामाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष इंजीनियर वीरेंद्र यादव, सपा नेता संतलाल पासी, रोहनिया ब्लॉक प्रमुख राकेश पासी, आशीष तिवारी, ऊंचाहार सपा ब्लाक प्रभारी बृजेश यादव, रोहनिया ब्लॉक अध्यक्ष मुन्ना यादव, पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्रीरामपाल, देव राज पाल, राजेंद्र पासी, रोहनिया प्रधान पप्पू यादव, प्रधान संघ अध्यक्ष इफ्तिखार अहमद आदि मौजूद रहे।