आर्यन खान ड्रग्स केस: बेल पर हो रही सुनवाई, आज का दिन स्टार किड के लिए खास

मुंबई। ड्रग्स केस में फंसे आर्यन खान की जमानत पर 2.45 से सुनवाई शुरू हो गई है। लंच ब्रेक की वजह से सुनवाई को होल्ड पर लगाया गया था। स्टार किड की जमानात का फैसला आज ही शाम तक हो जाएगा। माना जा रहा है कि करीब 5 बजे तक इस बात का फैस ला …

मुंबई। ड्रग्स केस में फंसे आर्यन खान की जमानत पर 2.45 से सुनवाई शुरू हो गई है। लंच ब्रेक की वजह से सुनवाई को होल्ड पर लगाया गया था। स्टार किड की जमानात का फैसला आज ही शाम तक हो जाएगा। माना जा रहा है कि करीब 5 बजे तक इस बात का फैस ला हो जाएगा।

एनसीबी की तरफ से भी कोर्ट में ठोस दलीलें दी गई हैं। कोर्ट से उन्होंने कहा कि सबूतों के आधार पर ही गिरफ्तारी हुई है। सभी आरोपी लंबे समय से ड्रग्स ले रहे हैं। एनसीबी ने व्हाट्सएप चैट की जांच की भी मांग की है। उनका कहना है कि अगर शिप वहां से निकल जाता, पार्टी शुरू हो जाती तो सभी आरोपी ड्रग्स लेते।

ताजा समाचार

संभल में काली पट्टी बांध कर नमाज अदा करने पहुंचे नमाजी, पाकिस्तान के विरोध में लगाए नारे
Agniveer Scheme: अग्निवीर अभ्यर्थियों से जबरन हो रही थी वसूली, दो नौसेना कर्मियों समेत तीन गिरफ्तार 
UP Board 10th Result: बरेली की प्रशंसा बनीं जिला टॉपर, 96% अंक हासिल कर लहराया परचम
 UP Board Result 2025: अयोध्या के अनूप और कशफ ने बनायीं टॉप 10 में जगह, इंटरमीडिएट के एक भी student को नहीं मिला स्थान 
UP Board Result 2025: रायबरेली में लड़कियों ने मारी बाजी, हाईस्कूल में रिया तो इंटरमीडिएट में प्रांजलि बनी जिला टॉपर
गोंडा: पाकिस्तान और आतंक के खिलाफ आक्रोश प्रदर्शन, जिहादी आतंकवाद का समूल नाश करो, हिंदू अमर रहे के लगे नारे