आर्यन खान ड्रग्स केस: बेल पर हो रही सुनवाई, आज का दिन स्टार किड के लिए खास
मुंबई। ड्रग्स केस में फंसे आर्यन खान की जमानत पर 2.45 से सुनवाई शुरू हो गई है। लंच ब्रेक की वजह से सुनवाई को होल्ड पर लगाया गया था। स्टार किड की जमानात का फैसला आज ही शाम तक हो जाएगा। माना जा रहा है कि करीब 5 बजे तक इस बात का फैस ला …
मुंबई। ड्रग्स केस में फंसे आर्यन खान की जमानत पर 2.45 से सुनवाई शुरू हो गई है। लंच ब्रेक की वजह से सुनवाई को होल्ड पर लगाया गया था। स्टार किड की जमानात का फैसला आज ही शाम तक हो जाएगा। माना जा रहा है कि करीब 5 बजे तक इस बात का फैस ला हो जाएगा।
एनसीबी की तरफ से भी कोर्ट में ठोस दलीलें दी गई हैं। कोर्ट से उन्होंने कहा कि सबूतों के आधार पर ही गिरफ्तारी हुई है। सभी आरोपी लंबे समय से ड्रग्स ले रहे हैं। एनसीबी ने व्हाट्सएप चैट की जांच की भी मांग की है। उनका कहना है कि अगर शिप वहां से निकल जाता, पार्टी शुरू हो जाती तो सभी आरोपी ड्रग्स लेते।