अमेरिका: मेम्फिस में एक डाकघर में गोलीबारी, तीन कर्मचारियों की मौत
मेम्फिस, अमेरिका। अमेरिका के मेम्फिस में एक डाकघर में गोलीबारी में हमलावर समेत तीन कर्मचारियों की मौत हो गई। हमलावर ने हमला करने के बाद कथित रूप से खुद को गोली मार ली थी। इस सप्ताह टेनेसी शहर में या उसके पास हुई गोलीबारी की यह तीसरी घटना है। अमेरिकी डाक निरीक्षक (यूएसपीएस) सुसान लिंक …
मेम्फिस, अमेरिका। अमेरिका के मेम्फिस में एक डाकघर में गोलीबारी में हमलावर समेत तीन कर्मचारियों की मौत हो गई। हमलावर ने हमला करने के बाद कथित रूप से खुद को गोली मार ली थी। इस सप्ताह टेनेसी शहर में या उसके पास हुई गोलीबारी की यह तीसरी घटना है।
अमेरिकी डाक निरीक्षक (यूएसपीएस) सुसान लिंक ने बताया कि मेम्फिस के दक्षिण-पूर्व में ईस्ट लामार कैरियर एनेक्स में हुई गोलीबारी के बाद तीन कर्मचारी मृत मिले। गोलीबारी के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है। कर्मचारियों की भी अभी तक पहचान नहीं की गई है।
घटना के बाद डाकघर की ओर जाने वाली सड़क को पुलिस ने घंटों तक बंद रखा। एक सफेद कार को भी वहां से कब्जे में लिया गया, लेकिन अभी यह पता नहीं चल पाया है कि यह किसकी कार है। यूएसपीएस ने एक बयान में कहा, ” डाक विभाग मेम्फिस में आज (मंगलवार को) हुई घटना से दु:खी है। मृतकों के परिवार, दोस्त और सहकर्मियों के साथ हमारी संवेदनाएं हैं।”
इसे भी पढ़ें…
मोदी और बाइडन समेत जी-20 देशों के नेता अफगान लोगों को मानवीय सहायता प्रदान करने पर सहमत