यूपी: सूचना आयुक्तों के खाली पदों को लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जताई चिंता

लखनऊ। सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के स्थापना दिवस पर राजधानी के दारूलशफा स्थित कॉमन हॉल में आयोजित कार्यक्रम में सूचना का अधिकार कार्यकर्ता एसोसिएशन ने कार्यकर्ताओं का सम्मान किया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़, बिहार, राजस्थान, मध्य प्रदेश, झारखंड, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट सहित अन्य जिलों में कार्यक्रम आयोजित किए गए। एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक …
लखनऊ। सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के स्थापना दिवस पर राजधानी के दारूलशफा स्थित कॉमन हॉल में आयोजित कार्यक्रम में सूचना का अधिकार कार्यकर्ता एसोसिएशन ने कार्यकर्ताओं का सम्मान किया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़, बिहार, राजस्थान, मध्य प्रदेश, झारखंड, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट सहित अन्य जिलों में कार्यक्रम आयोजित किए गए। एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक कुमार शुक्ला ने देश के सूचना आयोगों में सूचना आयुक्तों के खाली पदों पर चिन्ता प्रकट की।
राष्ट्रीय सचिव तनवीर अहमद सिद्दीकी ने आरटीआई का अधिक से अधिक प्रयोग करने पर जोर दिया। प्रदेश अध्यक्ष राजेश चतुर्वेदी ने सूचना मांगने वाले आवेदकों पर हो रहे हमले और उनकी हत्याओं पर गहरी चिन्ता प्रकट की। कार्यक्रम में राजकमल प्रजापति, राजवीर सिंह, सालिकराम, शानू भारती, रामसरन, मोहम्मद नौशाद, शिव सिंह, गोपाल कृष्ण अग्निहोत्री, संजय आजाद केदारनाथ सैनी, रामस्वरूप यादव आदि को सम्मानित किया गया।