कुशीनगर: सड़क किनारे संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस

कुशीनगर: सड़क किनारे संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस

कुशीनगर। जिले के पडरौना कोतवाली क्षेत्र में बसहियां बनवीरपुर गांव के पास सड़क किनारे खेत में मंगलवार सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक का शव मिला है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बता दें कि बसहियां बनवीरपुर गांव के जमाली रोड के किनारे सुबह …

कुशीनगर। जिले के पडरौना कोतवाली क्षेत्र में बसहियां बनवीरपुर गांव के पास सड़क किनारे खेत में मंगलवार सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक का शव मिला है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बता दें कि बसहियां बनवीरपुर गांव के जमाली रोड के किनारे सुबह भोर में कुछ लोगों ने सड़क के किनारे ने काटे गए धान के खेत में 35 वर्षीय युवक का शव देखा। शव को देखने के लिए भीड़ जुट गई।

इसके साथ ही मृतक के शरीर पर कई जगह चोट के निशान दिख रहे थे। वहीं, सीओ पड़रौना संदीप कुमार वर्मा ने बताया कि मृतक की पहचान शमशेर अली, धनेवी थाना महाराजगंज के रूप में पहचान हुई है। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। परिजनों की तहरीर मिलने के बाद ही कोई कार्रवाई की जाएगी।

ताजा समाचार