कुशीनगर: ट्रॉली के नीचे दबकर युवक की दर्दनाक मौत, परिजनों में कोहराम

कुशीनगर: ट्रॉली के नीचे दबकर युवक की दर्दनाक मौत, परिजनों में कोहराम

कुशीनगर। कुशीनगर जिले के रामकोला थाना क्षेत्र के गांव अमवा बाजार के टोला मिश्रौली में दशहरा पर्व पर दुर्गा प्रतिमा स्थापित किया जा रहा है। सोमवार की देर शाम गांव के युवक कप्तानगंज थाना क्षेत्र के मथौली बाजार से प्रतिमा लाने के लिए गया। ट्राली पर प्रतिमा लादकर वे नाचते गाते अपने गांव के लिए …

कुशीनगर। कुशीनगर जिले के रामकोला थाना क्षेत्र के गांव अमवा बाजार के टोला मिश्रौली में दशहरा पर्व पर दुर्गा प्रतिमा स्थापित किया जा रहा है। सोमवार की देर शाम गांव के युवक कप्तानगंज थाना क्षेत्र के मथौली बाजार से प्रतिमा लाने के लिए गया। ट्राली पर प्रतिमा लादकर वे नाचते गाते अपने गांव के लिए चले कुछ युवक ट्राली पर भी प्रतिमा के साथ थे।

युवक प्रतिमा लेकर रात करीब 12 बजे युवक कप्तानगंज थाना क्षेत्र के रगडगंज रामकोला मार्ग पर एक ईंट भट्ठे के समीप पहुंचे थे कि इजहार अंसारी पुत्र फारुख अंसारी उम्र 15 वर्ष ट्राली के नीचे आ गया। ट्राली के पहिया से दबने के कारण उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई।

प्रतिमा लेकर आ रहे युवक उसे वहीं छोड़कर प्रतिमा लेकर गांव चले आये। सूचना पर पहुंची कप्तानगंज पुलिस शव को कब्जे में लेकर थाने चली गई। गांव में प्रतिमा स्थापित के सभी युवक फरार हो गए है। गांव का माहौल अब तक शांत है। मृत युवक के परिजन कप्तानगंज थाना पहुँच कर शव का पोस्टमार्टम कराने में जुट गए हैं।

ताजा समाचार

मलिहाबाद महिला हत्याकांड : भाई से फोन पर बात कर चिल्लाती रही महिला, सूचना के बाद भी पुलिस ने नहीं दिखायी सक्रियता
लखनऊ: दो दोस्तों की गला रेतकर हत्या, हत्यारों ने सड़क किनारे फेंका शव, डबल मर्डर से गांव में दहशत
मुरादाबाद : 50 बाइक सवारों के लाइसेंस व वाहनों के पंजीकरण हुए निलंबित
मुरादाबाद : 58 लाख के बकाये में सीएल गुप्ता वर्ल्ड स्कूल व निर्यात फर्म के बैंक खाते फ्रीज
कासगंज : पटियाली के हथौड़ा खेड़ा में मकान के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट
मलिहाबाद महिला हत्याकांड : मुख्य आरोपी पुलिस एनकांउटर में ढ़ेर, एक लाख रुपये का था इनामिया हिस्ट्रीशीटर