बाराबंकी: मानदेय बढ़ाने के लिए आशा बहुओं ने विधायक को सौंपा ज्ञापन

बाराबंकी। रविवार को दरियाबाद के मथुरानगर में आशा बहु स्वास्थ समिति की जिला अध्यक्ष ने बैठक कर जिले की सैकड़ों आशा बहुओं के साथ विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन क्षेत्रीय विधायक को सौंपा है। बैठक में पहुंचे क्षेत्रीय विधायक का आशा बहुओं द्वारा पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया । आशा …
बाराबंकी। रविवार को दरियाबाद के मथुरानगर में आशा बहु स्वास्थ समिति की जिला अध्यक्ष ने बैठक कर जिले की सैकड़ों आशा बहुओं के साथ विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन क्षेत्रीय विधायक को सौंपा है। बैठक में पहुंचे क्षेत्रीय विधायक का आशा बहुओं द्वारा पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया ।
आशा बहु स्वास्थ समिति की जिलाध्यक्ष सुनीता देवी ने आशा बहु व आशा संगनियो के साथ रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम का ज्ञापन दरियाबाद विधायक सतीश चंद्र शर्मा को सौंपा है। ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई कि आशा एवं आशा संगिनी के लिए मानेदय वृद्धि के लिए सरकार द्वारा 137.78 करोड का प्रावधान किया गया है। आशा व आशा सगिंनी को कार्य के एवज में मानदेय मिलता है, लेकिन मानदेय का भुगतान करने में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के अधिकारियों के द्वारा आशा व आशा सगिंनी का शोषण किया जाता है। आशा व आशा सगिंनी को दिये जाने वाला मद टुकडो में न देकर एक मुस्त दिया जाये। आशा व आशा संगिनी को न्यूनतम वेतन दिया जाए व आशा व उनको एन एम का प्रशिक्षण दिलाकर एन एम के पद पर समायोजित किया जाए।
वहीं कार्य के दौरान मृत्यु हो जाने पर परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकारी व पच्चास लाख रूपये आर्थिक सहायता व आयुष्मान भारत से जोड़कर उनका गोल्डन कार्ड बनाया जाये। जिससे आशा व आशा सगिंनी अपने परिवार का इलाज करवा सकें।
विधायक सतीश चंद्र शर्मा ने कोरोना काल में कार्य करने को लेकर आशा व आशा संगनी की सराहना की है वहीं पांच सूत्रीय मांगों को व्यक्तिगत तौर पर मुख्यमंत्री के सामने रखकर आशा बहुओं की समस्याओं को दूर करने का आश्वासन दिया है । इस मौके पर आशा बहु स्वास्थ समिति के प्रदेश महा सचिव राम मनोरथ मुलायम सिंह यादव रेनू सिंह मीरा वर्मा अर्चना मिश्रा अर्चना रावत सहित सैकड़ों की संख्या में आशा बहु व आशा संगनी मौजूद रही।