बाराबंकी: सूखे रोड़े डाल कर ठेकेदार गायब, जनता परेशान

बाराबंकी: सूखे रोड़े डाल कर ठेकेदार गायब, जनता परेशान

बाराबंकी।  हसनपुर पहाड़ा पुर मार्ग से मलौली जाने वाले मार्ग पर बीते 6 महिने से पहले रोड़े डालकर ठेकेदार गायब हो गया जिससे उस पर आने जाने में ग्रामीणों को दिक्कते हो रही है। लोनिवि के अफसर भी कार्य करवाने नहीं आ रहे। जनता रोड़ों से गुजरने पर मजबूर है। रामनगर तहसील के निर्माणाधीन इस …

बाराबंकी।  हसनपुर पहाड़ा पुर मार्ग से मलौली जाने वाले मार्ग पर बीते 6 महिने से पहले रोड़े डालकर ठेकेदार गायब हो गया जिससे उस पर आने जाने में ग्रामीणों को दिक्कते हो रही है। लोनिवि के अफसर भी कार्य करवाने नहीं आ रहे। जनता रोड़ों से गुजरने पर मजबूर है।

रामनगर तहसील के निर्माणाधीन इस मार्ग से गुजरते समय रोज उबड़-खाबड़ पड़े रोड़ों पर ग्रामीण गिरते हैं। 6 महिने से काम ही चल रहा है मगर काम पूरा नहीं हो सका है।

हसनपुर पहाड़ा पुर गांव के दक्षिण होते हुए नहर पुलिया क्रॉस कर मलौली जंगली नाथ मंदिर के पास राम नगर सआदतगंज रोड को यह सड़क मिलाती है जिसका डामरीकरण होना है। गांव के रज्जू, महेश,राज कुमार कहते हैं कि 6 महिने से यह सड़क निर्माणाधीन है। रोड़े डालने के बाद ठेकेदार लापता हो गया है। आसपास के ग्रामीणों इसी रोड़ो से आना जाना पड़ रहा है। कई बार मेट मुंशी से कहा गया लेकिन सुनवाई नहीं हुई। मोटरसाइकिल व साइकिल सवार इस पर निकलते समय गिर जाते हैं।

घटिया निर्माण की भी चर्चा

इस सड़क की गुणवत्ता तो इस कदर खराब है कि केवल सूखे रोड़े पड़े हुए हैं। डस्ट भी मिक्स कर नहीं डाली गई है और न तो उसपर पानी डाल कर रोलर चलाया  गया है ताकि वह कसाव ले सके। केवल खानापूरी की गई है। सूखे रोड़ो पर रोलर भी चला तो मजबूती नहीं आएगी और घटिया निर्माण के चलते उक्त सड़क पर  जब डामरीकरण होगा तो दो-चार महीने में उखड़ जाएगी।