राजधानी में 20 साल पुराने कोच को दिया गया नया डिजाइन

लखनऊ। 20 साल पुराने कोच को आरडीएसओ ने हाई स्पीड ऑटोमोबाइल कोच में बदल दिया है। रेलवे के आटोमोबाइल परिवहन को बेहतर बनाने के इरादे से आरडीएसओ के कैरिज निदेशालय की ओर से हाईस्पीड आटोमोबाइल कैरियर कोच तैयार किया गया है। इससे वाहनों की लोडिंग और अनलोडिंग में आसानी होगी। कार्यकारी निदेशक आशीष अग्रवाल के …
लखनऊ। 20 साल पुराने कोच को आरडीएसओ ने हाई स्पीड ऑटोमोबाइल कोच में बदल दिया है। रेलवे के आटोमोबाइल परिवहन को बेहतर बनाने के इरादे से आरडीएसओ के कैरिज निदेशालय की ओर से हाईस्पीड आटोमोबाइल कैरियर कोच तैयार किया गया है। इससे वाहनों की लोडिंग और अनलोडिंग में आसानी होगी।
कार्यकारी निदेशक आशीष अग्रवाल के अनुसार टीम ने पुराने कोच को नए में बदलने में सफलता हासिल की है। आरडीएसओ के सवारी डिब्बा के कार्यकारी निदेशक समीर लोहानी के नेतृत्व में टीम गठित की गई। इस टीम ने कोच को विशेष डिजाइन कर सफलता हासिल की। कोच में मौजूदा सुविधाओं को विश्व मानकों के अनुरूप सुधारने के लिए परेल और हुबली कार्यशालाओं के साथ समन्वय किया गया।