रामपुर: दोनों पक्ष के वकीलों की बहस पूरी, 12 को होगी सुनवाई

रामपुर: दोनों पक्ष के वकीलों की बहस पूरी, 12 को होगी सुनवाई

रामपुर, अमृत विचार। सपा सांसद आजम खां और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम खां के पांच मुकदमों में दोनों पक्षों के वकीलों की सुनवाई 12 अक्टूबर को होगी। गौरतलब है कि भाजपा नेता और मुकदमे के वादी आकाश सक्सेना ने वर्ष 2019 में थाना सिविल लाइंस में अब्दुल्ला आजम और आजम खां के खिलाफ दो पैनकार्ड …

रामपुर, अमृत विचार। सपा सांसद आजम खां और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम खां के पांच मुकदमों में दोनों पक्षों के वकीलों की सुनवाई 12 अक्टूबर को होगी। गौरतलब है कि भाजपा नेता और मुकदमे के वादी आकाश सक्सेना ने वर्ष 2019 में थाना सिविल लाइंस में अब्दुल्ला आजम और आजम खां के खिलाफ दो पैनकार्ड और पासपोर्ट का मुकदमा दर्ज कराया था।

थाना गंज में जन्म प्रमाण पत्र का मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें तीनों आरोपी हैं। आरोप है कि अभिलेखों में हेराफेरी करके जन्म प्रमाण और पासपोर्ट बनवाया। एक पैनकार्ड के होते हुए अब्दुल्ला आजम खां ने दूसरा पैनकार्ड बनवाया और उसका उपयोग स्वार विधानसभा चुनाव लड़ने में किया था।

इसके अलावा चुनाव आचार सहिता पड़ोसी से मारपीट के मुकदमों की सुनवाई भी शुक्रवार को हुई। दोनों पक्षों के वकीलों की बहस पूरी हो गई है। इस मामले में अब अगली सुनवाई 12 अक्टूबर को होगी। सपा सांसद आजम खां के अधिवक्ता ने एमपी-एमएलए कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर कहा था कि इस न्यायालय को सुनवाई का क्षेत्राधिकार नहीं है।

ताजा समाचार