बरेली: नवरात्र- कोरोना से तबाह ऑटोमोबाइल सेक्टर को मिली संजीवनी

बरेली: नवरात्र- कोरोना से तबाह ऑटोमोबाइल सेक्टर को मिली संजीवनी

बरेली, अमृत विचार। कोरोना महामारी से तबाह ऑटोमोबाइल सेक्टर को नवरात्र से लेकर धनतेरश और दिवाली तक अच्छे कारोबार की उम्मीद है। कार और बाइक के बाजार की तेज दौड़ का अंदाजा तो इसी बात से लगाया जा सकता है कि सिर्फ शहर में 1000 कार और 3000 से अधिक दोपहिया वाहनों की एडवांस बुकिंग …

बरेली, अमृत विचार। कोरोना महामारी से तबाह ऑटोमोबाइल सेक्टर को नवरात्र से लेकर धनतेरश और दिवाली तक अच्छे कारोबार की उम्मीद है। कार और बाइक के बाजार की तेज दौड़ का अंदाजा तो इसी बात से लगाया जा सकता है कि सिर्फ शहर में 1000 कार और 3000 से अधिक दोपहिया वाहनों की एडवांस बुकिंग हो चुकी है।

कारोबारियों का कहना है कि 2020 में कोरोना महामारी के चलते व्यापार ठप था। इससे पहले बीएस-4 गाड़ियों की बिक्री बंद होने के चलते लोगों ने बीएस-6 मॉडल के इंतजार में खरीदारी नहीं की। बाजार में औसत के मुकाबले 25 फीसदी ही बाइक और कारों की बिक्री हुई लेकिन अब लोग वाहनों की खूब खरीददारी करने के मूड में हैं। जिसके चलते ऑटोमोबाइल बाजार पूरी तरह गुलजार है। कार के बड़े विक्रेताओं ने तो स्टाक कम होने की वजह से बिना किसी देरी के ग्राहकों को एडवांस बुकिंग की सलाह दी है।

मध्यम रेंज की बुकिंग ज्यादा
विक्रेताओं के मुताबिक मध्यम रेंज की बुकिंग पर ग्राहकों का ज्यादा जोर है। मध्यम वर्गीय परिवार के लोग 70 हजार से लेकर एक लाख रुपये तक की बाइक ले रहे हैं। जबकि कार की बुकिंग भी काफी अच्छी बताई गई है। पांच से 10 लाख रुपये तक की कारें सबसे ज्यादा बुक की जा रही हैं। वहीं, नवरात्र पर ग्राहकों को लुभाने के लिए कंपनियां आकर्षक ऑफर भी दे रही हैं। बाइक में पिछले साल तक 15 से 20 हजार रुपये डाउनपेमेंट जमा कराने पर ही फाइनेंस की सुविधा दी जा रही थी, जो कि इस बार पांच से 10 हजार रुपये डाउनपेमेंट पर ही मिल रही है। इसके अलावा कार विक्रेता भी नकद डिस्काउंट की सुविधा मुहैया करा रहे हैं।

अब तक 275 छोटी-बड़ी कारों की बुकिंग हो चुकी है। आने वाले समय में बुकिंग और बढ़ने की संभावना है। नवरात्र में बिक्री अच्छी होने का अनुमान है। ग्राहकों में भी खरीददारी को लेकर क्रेज है। कई लोग अभी भी बुकिंग के लिए आ रहे हैं। -शैलेंद्र चेतन, जीएम कोरल मोटर्स

नवरात्र पर वाहनों की खरीदारी में बड़ा उछाल देखने को मिलेगा। मेरे शोरूम और एजेंसियों से 200 से अधिक मोटरसाइकिलों की बुकिंग की जा चुकी है। जिले भर में अलग-अलग कंपनियों की तीन हजार बाइकें बिकने का अनुमान है। -पंकज अग्रवाल, बांके बिहारी मोटर्स

इस बार नवरात्र में गाड़ियों की एडवांस बुकिंग ठीकठाक हैं। अभी तक 150 से अधिक कारों की एडवांस बुकिंग हो चुकी है। 60 फीसदी तक सप्लाई कम होने से कारों का स्टाक कम बचा है। -विजय सक्सेना, जीएम, महिंद्रा मूसाराम इंटरप्राइजेस