बरेली: मानचित्र समाधान दिवस के दूसरे दिन छह नक्शे पास

बरेली: मानचित्र समाधान दिवस के दूसरे दिन छह नक्शे पास

बरेली, अमृत विचार। बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) के मानचित्र समाधान दिवस के दूसरे दिन लंबित छह नक्शे पास किए गए। शिविर के जरिये बीडीए को दो दिन में 1.60 करोड़ रुपये का शुल्क प्राप्त हुआ। नक्शा पास कराने वाले लोगों का कहना है कि वे अब दिवाली से पहले निर्माण कार्य शुरू करा सकेंगे। प्राधिकरण …

बरेली, अमृत विचार। बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) के मानचित्र समाधान दिवस के दूसरे दिन लंबित छह नक्शे पास किए गए। शिविर के जरिये बीडीए को दो दिन में 1.60 करोड़ रुपये का शुल्क प्राप्त हुआ। नक्शा पास कराने वाले लोगों का कहना है कि वे अब दिवाली से पहले निर्माण कार्य शुरू करा सकेंगे।

प्राधिकरण के कार्यालय में मानचित्र समाधान दिवस के द्वितीय दिवस गुरुवार को छह ऑनलाइन/शमन मानचित्र स्वीकृत हुए, जिससे प्राधिकरण को लगभग 61.50 लाख़ की आय प्राप्त हुई। समाधान दिवस के दूसरे दिन छह आर्किटेक्ट और 12 आवेदक उपस्थित हुए, जिनकी समस्याओं को सुना गया तथा लम्बित मानचित्रों में से छह मानचित्रों को कैम्प स्थल पर ही त्वरित निस्तारण किया गया।

प्राधिकरण ने संबंधित मानचित्रों में अनापत्ति प्राप्त कराने के लिए संबंधित विभागों को पत्र भी जारी किए हैं। मानचित्र समाधान दिवस में मानचित्रों की स्वीकृति को सरल बनाने तथा त्वरित बनाने के लिए प्राधिकरण स्तर/ऑनलाइन बिल्डिंग प्लान अप्रूवल सिस्टम (यूपीओबीपीएएस) सॉफ्टवेयर से सम्बन्धित त्रुटियों/कठिनाइयों के तत्काल/समयबद्ध निस्तारण किया जा रहा है। समाधान दिवस के दूसरे दिन भी बीडीए उपाध्यक्ष जोगिंदर सिंह, प्रभारी अधिकारी (मानचित्र), सहायक अभियंता(मानचित्र), अवर अभियंतागण(प्रवर्तन), अवर अभियंतागण(मानचित्र) के कार्मिक कैंप स्थल पर उपस्थित रहे।