लखीमपुर खीरी: काफिले में शामिल होने से रोके जाने पर भड़के सपाई

लखीमपुर खीरी: काफिले में शामिल होने से रोके जाने पर भड़के सपाई

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। पूर्व मुख्यमंत्री की अगवानी में शहर के एलआरपी चैराहे पर खड़े सपा कार्यकर्ता उस समय भड़क गए, जब मौके पर मौजूद प्रशासनिक अधिकारियों ने पूर्व मुख्यमंत्री सहित सिर्फ पांच गाडियों को ही जाने की अनुमति दी। इससे कार्यकर्ता भड़क गए और सड़क पर बैठकर प्रदर्शन करने लगे। गुस्साये कार्यकर्ताओं ने पुलिस …

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। पूर्व मुख्यमंत्री की अगवानी में शहर के एलआरपी चैराहे पर खड़े सपा कार्यकर्ता उस समय भड़क गए, जब मौके पर मौजूद प्रशासनिक अधिकारियों ने पूर्व मुख्यमंत्री सहित सिर्फ पांच गाडियों को ही जाने की अनुमति दी। इससे कार्यकर्ता भड़क गए और सड़क पर बैठकर प्रदर्शन करने लगे। गुस्साये कार्यकर्ताओं ने पुलिस और सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की। हालांकि मौके पर मौजूद अधिकारियों ने किसी तरह उन्हें शांत कराया।

लखनऊ प्रशासन ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को पांच गाड़ियों के साथ लखीमपुर आने की इजाजत दी थी। इसकी जानकारी मिलते ही प्रशासन सतर्क हो गया था। वहीं सपा के बड़ी संख्या में पदाधिकारियों व कार्यकर्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष की अगवानी और स्वागत के लिए जल भवन और एलआरपी चैराहे के पास एकत्र हो गए। सीओ सिटी आरके वर्मा सहित तमाम अधिकारी फोर्स के साथ पहुचे और सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी।

पूर्व मुख्यमंत्री का पांच कारों का काफिला जब एलआरपी चैराहा के पास से निकला तो सपाई काफिले में शामिल होने की कोशिश करने लगे। इस पर पुलिस ने उन्हें सिर्फ पांच गाड़ियों की अनुमति का हवाला देकर रोक दिया। इस पर सपाई अधिकारियों से भिड़ गए और नोकझोंक होने लगी। सपाइयों का कहना था कि लखीमपुर तक ही पांच गाड़ियों की अनुमति थी, इसलिए उन्हें जाने दिया जाय, लेकिन पुलिस ने उनकी दलील नहीं सुनी।

इससे नाराज सपाई भड़क गए और वहीं धरने पर बैठ कर पुलिस और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे। हालांकि प्रशासन ने उन्हें किसी तरह से समझा बुझाकर शांत किया। उधर लखीमपुर से पलिया के लिए निकले पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के स्वागत के लिए लखीमपुर-पलिया राजमार्ग पर जगह-जगह कार्यकर्ता अगुवाई के लिए खड़े रहे। बिजुआ के बस्तोली चैराहा पर भी कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ रही।