रामपुर: सपा सांसद आजम खां के करीबी पूर्व थानाध्यक्ष कुशलवीर कोर्ट में पेश

रामपुर, अमृत विचार। सपा सांसद आजम खां के करीबी और अजीमनगर थाने के पूर्व एसओ कुशलवीर सिंह एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश हुए। उन्होने कोर्ट में हाईकोर्ट द्वारा स्वीकृत अग्रिम जमानत आदेश अपने अधिवक्ता के माध्यम से दाखिल किए,जो 19 अक्टूबर तक प्रभावी है। गौरतलब है कि सपा शासनकाल में अजीमनगर थाने में तैनात रहे पूर्व …
रामपुर, अमृत विचार। सपा सांसद आजम खां के करीबी और अजीमनगर थाने के पूर्व एसओ कुशलवीर सिंह एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश हुए। उन्होने कोर्ट में हाईकोर्ट द्वारा स्वीकृत अग्रिम जमानत आदेश अपने अधिवक्ता के माध्यम से दाखिल किए,जो 19 अक्टूबर तक प्रभावी है।
गौरतलब है कि सपा शासनकाल में अजीमनगर थाने में तैनात रहे पूर्व एसओ कुशलवीर सिंह जो कि वर्तमान में सीबीसीआईडी आगरा में इंस्पेक्टर के पद पर तैनात हैं उन पर आरोप है कि आलियागंज के किसानों को जबरन घर से उठाकर ले गए। बिना पैसा दिए जमीन का बैयनामा कराया गया। जिसके संबंध में वर्ष 2019 में थाना अजीमनगर में आलियागंज के किसानों ने 27 मुकदमें दर्ज कराए।
जिसमे सपा सांसद आजम खां अब्दुल्ला आजम खां, सहित कई लोगों को नामजद किया गया। कुशलवीर पर अजीमनगर थाने में 18 मुकदमें दर्ज हैं बुधवार को पूर्व थानाध्यक्ष कुशलवीर सिंह कोर्ट में पेश हुए। उन्होंने अपने अधिवक्ता के माध्यम से 18 मुकदमों में अग्रिम जमानत याचिका का आदेश दाखिल किया जोकि 19 अक्टूबर तक का है।